अभिषेक-ऋतुराज की हुई वापसी, गिल-संजू हुए बाहर, बांग्लादेश टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 1

भारतीय टीम को आने वाले समय में एक के बाद एक सीरीज खेलनी है और उनका कार्यक्रम बहुत ही व्यस्त रहने वाला है. फ़िलहाल टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है, जहाँ पर उन्हें 3 मैचों के टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है.

श्रीलंका के बाद टीम इंडिया को अपने घर पर बांग्लादेश (IND vs BAN) का सामना करना है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड से शुभमन गिल (Shubman Gill) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

Shubman Gill और Sanju Samson हो सकते हैं बाहर

दरअसल, मौजूदा समय में ये दोनों ही खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं और टी-20 श्रृंखला में खेलते हुए भी दिखाई देंगे. हालाँकि, अगर ये दोनों ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है और बांग्लादेश के खिलाफ मौका नहीं मिल पायेगा.

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में गिल और संजू को मौका मिलना मुश्किल हो सकता है और अगर उन्हें टीम में अपनी जगह बनाये रखनी है तो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अगर वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उन्हें टीम से ड्राप कर सकते हैं.

Abhishek Sharma और Ruturaj Gaikwad की हो सकती है वापसी

अभिषेक-ऋतुराज की हुई वापसी, गिल-संजू हुए बाहर, बांग्लादेश टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 2

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी और जिम्बाब्वे के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. इस दौरे पर उन्होंने एक शतकीय पारी भी खेली थी लेकिन इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मौका नहीं दिया गया लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली टी-20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भी जिम्बाब्वे दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और अब बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में उनकी वापसी टीम इंडिया में हो सकती है.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से चेतेश्वर पुजारा को नजरंदाज करना पड़ा भारी, 2 करोड़ रूपये के लिए अब इस देश से खेलेंगे ODI और टेस्ट क्रिकेट