Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अभिषेक-संजू नहीं रहेंगे भारत के ओपनर, T20 World Cup 2026 तक अब इन 2 बल्लेबाजों को जिम्मेदारी

T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: भारतीय टीम (Team India) अभी IPL में व्यस्त है। यहां पर नए-नए खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे हैं जोकि लीग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जोकि आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) पर राज कर सकते हैं।

वहीं BCCI यहां से टूर्नामेंट पर अपनी निगांहे बनाए हुए हैं। यहां पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बोर्ड आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में मौका दे सकती है। अगले साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जगह इन 2 खिलाड़ी को जगह दी गई है।

T20 World Cup 2026 में अभिषेक-संजू नहीं करेंगे ओपनिंग!

Abhishek-Sanju

बता दें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) पिछले कुछ समय से टी20 टीम में ओपनिंग कर रहे हैं। दोनो इन सीरीज में अच्छे भी नजर आ रहे थे। उन्होंने अपना काम बखूबी निभाया भी लेकिन अब उनके लिए आने वाले समय में कैरि ऑन करना मुश्किल होगा। दरअसल दोनो खिलाड़ी टीम के ओपनिंग जोड़ी की गैरमौजूदगी में खेल रहे थे। लेकिन अब इस जोड़ी ने वापसी कर ली है।

अब अगला टी20 विश्व कप अगले साल 2026 में होना है जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को दी गई है। बीसीसीआई अभी से ही आगामी विश्व कप के लिए रणनीति बनाने में लग गई है। बता दें BCCI इस टूर्नामेंट के लिए अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी को नहीं बल्कि ऐसी ओपनिंग जोड़ी को भेजेगी जोकि टूर्नामेंट को जीताने की पूरी क्षमता रखते हैं।

शुभमन गिल-यशस्वी जायसवाल

आगामी टी20 विश्व कप 2026 के लिए BCCI भारत के मौजूदा 2 स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दे सकती है। दोनो खिलाड़ी ने टीम में अपने प्रदर्शन के आधार पर बतौर ओपनर बल्लेबाज अपनी जगह पक्की कर रखी है।

दरअसल रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है जिसके बाद अब बीसीसीआई को ऐसी धांसू ओपनिंग जोड़ी की जरूरत है जोकि टीम को अच्छी शुरुआत दे सकें।

IPL 2025 में मचा रहे धमाल

बता दें भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल दोनो ही आईपीएल 2025 में धमाल मचा रहे हैं। गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। गिल लीग में आक्रामक बल्लेबाज करते हुए 8 मैच में 43.57 की औसत से 305 रन बनाए हैं। गिल की टीम प्वाइंट्स टेबल में 12 अंक के साथ शीर्ष पर विराजमान है।

वहीं यशस्वी जायसवाल भी इस कुछ कम धमाल नहीं मचा रहे हैं। भले ही शुरुात में जायसवाल कुछ खास नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब वह अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं। उन्होंने 9 मैच में 356 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 खत्म होते ही टीम इंडिया की कैप पहनेंगे 20 साल से कम उम्र के ये 2 युवा खिलाड़ी, करेंगे बांग्लादेश दौरा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!