Syed Mushtaq: भारत में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) हो रहे हैं, जिनमें युवा बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए टी20 के खतरनाक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया है। अभिषेक ने महज 29 गेंदों में 106 रनों की पारी खेल डाली। आईए जानते हैं अभिषेक की इस चमतकारी पारी के बारे में-
अभिषेक ने मेघालय के खिलाफ की रनों की बरिश
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy ) में गुरुवार को मेघालय और पंजाब के बीच खेले गए मैच में पंजाब के बल्लेबाजों ने मेघालय के गेंदबाजों पर रनों की बारिश कर दी। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने मबज 29 गेंदों में शतकीय पारी खेल डाली। अभिषेक की इस पारी में 11 छक्के और 8 चौके शामिल है। उन्होंने अपने बल्ले से छक्कों और चौकों की बौछार कर डाली।
इतना ही नहीं अभिषेक ने टीम के लिए 2 विकेट भी लिए। उन्होंने 4 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 24 रन देकर विपक्षी टीम के महत्वपूर्ण विकेट लिए। अभिषेक टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से ही किफायती साबित होते हैं।
क्या था मैच का हाल
बता दें कि गुरुवार की सुबह पंजाब और मेघालय के बीच एक मुकाबला खेला गया, जिसके लिए दोंनों टीमें आमने सामने थी। मुकाबले की शुरुआत में मेघालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेघालय 20 ओवर में 7 विकेट की नुकसान पर 143 रन बना सकी। इसके जवाब में उतरी पंजाब की टीम ने 9.3 ओवर में केवल 3 विकेट के नुकसान पर 144 रनों का आंकड़ा बड़ी ही आसानी से बना लिया और मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया।
रमनदीप-अभिषेक ने बल्लेबाजों को नहीं दिया मौका
ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने मैच की शुरुआत से ही मेघालय की टीम को क्रिज पर टिकने नहीं दिया। अभिषेक ने मेघालय के सलामी बल्लेबाजी को ज्यादा देर क्रिज पर टीकने नहीं दिया और जल्द ही टीम के 2 विकेट गिर गए। इसके बाद रमनदीप ने ये जिम्मेदारी संभाली और उन्होंने केवल 2 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट निकाले।