Abhishek Sharma and Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इंडियन क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपनी दमदार प्रदर्शन से विजेता बनाने के बाद हाल ही में अपने बहन कोमल की शादी में ठुमके लगाते नजर आए। इस दौरान उनके साथ दिग्गज युवराज सिंह भी दिखाई दिए, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
बहन की शादी में ठुमके लगाते नजर आए अभिषेक-युवराज
एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद तमाम भारतीय खिलाड़ी इंडिया पहुंच चुके हैं और इंडिया पहुंचने के बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी फैमिली को ज्वाइन कर लिया। वह अपने फैमिली के साथ अपने बहन के शादी फंक्शन में शामिल हुए। इस दौरान हल्दी समारोह के समय वह युवराज सिंह के साथ ठुमके लगाते दिखे। उनकी शादी में अभिषेक शर्मा, युवराज सिंह के अलावा रंजीत बाबा, अर्जुन ढिल्लों, गगन कोकरी और भी कई बड़े स्टार शामिल रहे।
3 अक्टूबर को होगी शादी
बताया जा रहा है कि कोमल शर्मा 3 अक्टूबर को शादी करते नजर आएँगी। उनकी शादी लुधियाना के होजरी कारोबारी कवलजीत सिंह के बेटे लविश ओबेरॉय के साथ हो रही है। हालांकि इस दौरान शायद हमें अभिषेक शर्मा दिखाई नहीं दे सकेंगे। इसका कारण है भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होना।
Abhishek Sharma, Ranjit Bawa, Arjan Dhillon, Yuvraj Singh, Gagan Kokri.
What a goat stage 🥶🔥 pic.twitter.com/FYwZh3kOPP
— Snehal 🕊️ (@Snehalsays_03) October 1, 2025
यह भी पढ़ें: एशिया कप विवाद के बीच MI की टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को दी अपनी टीम में जगह, PAK के लिए खेल चूका 19 टी20 मैच
टीम इंडिया से फिर जुड़ने जा रहे हैं अभिषेक
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज होने जा रही है और इस सीरीज के लिए इंडियन टीम के सभी खिलाड़ी कानपुर में इकट्ठा होने वाले हैं। इस वजह से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भी वहां जा सकते हैं, जिसके वजह से उन्हें शादी मिस करनी पड़ सकती है। हालांकि ऑफीशियली इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
कुछ ऐसा रहा है अभिषेक का करियर

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने साल 2024 में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने काफी धांसू प्रदर्शन किया है। वह काफी कम समय में इंडिया के सबसे प्रॉमिनेंट ओपनर्स में शुमार हो गए हैं।
अभिषेक शर्मा ने 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 23 पारियों में 849 रन बनाया है। इस दौरान उनका औसत 36.91 और स्ट्राइक रेट 196.07 का रहा है। उनका बेस्ट स्कोर 135 का है। उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक भी जड़े हैं।
FAQs
अभिषेक शर्मा की बहन का क्या नाम है?
कोमल शर्मा की शादी किससे हो रही है?
यह भी पढ़ें: एशिया कप विवाद के बीच MI की टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को दी अपनी टीम में जगह, PAK के लिए खेल चूका 19 टी20 मैच