Abhishek Sharma: पाठकों! भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) आज के दौर में ना सिर्फ मैदान पर अपने विस्फोटक खेल के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। आईपीएल (IPL) और टीम इंडिया (Team India) में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले अभिषेक (Abhishek Sharma) का नाम अब एक बेहद खूबसूरत कश्मीरी लड़की से जुड़ रहा है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह लड़की कोई और नहीं बल्कि फैशन आंत्रप्रेन्योर लैला रूही फैसल हैं, जो अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की हीरोइनों को भी मात देती हैं।
कौन हैं लैला रूही फैसल?
आपको बता दे अभिषेक (Abhishek Sharma) का नाम अब फैशन आंत्रप्रेन्योर लैला रूही फैसल से जोड़ा जा रहा है। लैला रूही फैसल कश्मीर के एक नामी कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी की और वहीं से फैशन डिजाइनिंग और बिजनेस मैनेजमेंट में अनुभव हासिल किया।
इसके अलावा भारत लौटने के बाद साल 2022 में उन्होंने अपनी मां के साथ मिलकर एक हाई-एंड फैशन लेबल “लैला रूही फैसल डिज़ाइन्स” लॉन्च किया। बता दे उनकी ब्रांड आज भारत में एलीट क्लास और फैशन-फॉरवर्ड युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। साथ ही सोशल मीडिया पर लैला की लोकप्रियता किसी स्टार से कम नहीं है। इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं, जहां उनकी स्टाइलिश तस्वीरें खूब वायरल होती हैं।
Also Read – ‘स्पिनरों की मौत है ये बल्लेबाज़…’ शोएब अख्तर ने बताया T20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक हिटर
अभिषेक और लैला की कैमिस्ट्री
दरअसल, अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को हाल के महीनों में कई बार लैला रूही फैसल के साथ नई दिल्ली और मुंबई में आयोजित इवेंट्स में देखा गया है। और तो और दोनों की नजदीकियां इस कदर हैं कि क्रिकेट फैंस अब इन्हें पावर कपल मानने लगे हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि लैला की सादगी और क्लासिक स्टाइल ने अभिषेक (Abhishek Sharma) को काफी प्रभावित किया है।
वहीं दिलचस्प बात यह है कि लैला का नाम क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ में तब आया जब अभिषेक (Abhishek Sharma) अपने करियर के चरम पर हैं। आईपीएल (IPL) और अंतरराष्ट्रीय T20 में रिकॉर्ड बनाने वाले अभिषेक (Abhishek Sharma) की जिंदगी में यह नया मोड़ उनके फैंस के लिए बेहद रोमांचक है।
क्या लैला बॉलीवुड स्टार्स से ज्यादा सुंदर?
असल में अभिषेक (Abhishek Sharma) के फैंस और मीडिया में यह चर्चा गर्म है कि लैला की खूबसूरती किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। बल्कि कई फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि लैला की मासूमियत और शालीनता अनुष्का शर्मा, सारा अली खान और रितिका सजदेह से भी ज्यादा आकर्षक है। शायद यही वजह है कि लोग उन्हें क्रिकेट जगत की “नई सेंसेशन” कहने लगे हैं।
अभिषेक शर्मा का करियर
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का क्रिकेट करियर पिछले दो सालों में बेहद शानदार रहा है।
- टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (135 रन)
- आईपीएल (IPL) में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर (141 रन)
- 40 या उससे कम गेंदों पर तीन शतक जड़कर विश्व रिकॉर्ड
- लगातार दो सीज़न में 180+ स्ट्राइक रेट से 400+ रन
इन उपलब्धियों में लैला का मौन सपोर्ट भी माना जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि लैला हमेशा अभिषेक (Abhishek Sharma) को फोकस्ड रहने और मैदान पर अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करती हैं।
FAQs
अभिषेक शर्मा की गर्लफ्रेंड कौन हैं?
लैला रूही फैसल किस काम से जुड़ी हैं?