Abhishek Sharma becomes vice-captain, Rohit's favorite becomes captain, new team India announced before Africa T20 series

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज को 3-0 से जीतकर आ रही है और अब उसे अपना अगला टी20 मुकाबला 8 नवंबर से खेलना है। टीम इंडिया (Team India) को अगली टी20 सीरीज साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है।

भारत और अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज होने जा रही है और इस सीरीज की मेजबानी इंडियन टीम ही करने वाली है। इस सीरीज के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने नई-नवेली टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है और इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को नहीं बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चहेते खिलाड़ी को सौंपी गई है। साथ ही उपकप्तान का पद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) संभाल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई ने किया नई Team India का ऐलान

india a team for emerging asia cup

दरअसल, बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले जिस स्क्वाड का ऐलान किया है वो इमर्जिंग एशिया कप 2024 (Emerging Asia Cup 2024) के लिए किया गया है। मालूम हो कि 18 अक्टूबर से इमर्जिंग एशिया कप 2024 की शुरुआत हो रही है और इसके पहले मुकाबले में बांग्लादेश की ए टीम हांगकांग की टीम से भिड़ने जा रही है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भी इंडिया ए (India A) टीम का ऐलान किया है और इसमें कप्तान पद की जिम्मेदारी तिलक वर्मा (Tilak Varma) को सौंपी गई है, जोकि रोहित के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीं उपकप्तान का पद युवा ओपनर अभिषेक शर्मा को सौंपा गया है। बता दें कि इमर्जिंग एशिया कप 2024 में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 19 अक्टूबर को खेलना है।

Advertisment
Advertisment

19 अक्टूबर को होगा टीम इंडिया का पहला मुकाबला

इमर्जिंग एशिया कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मैच 19 अक्टूबर को अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ खेलना है। इंडिया ए और पाकिस्तान ए की टीम ओमान के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड ओमान क्रिकेट (मिनिस्ट्री टर्फ 1) पर भिड़ने वाली हैं। यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। चूंकि जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं एक कांटे की टक्कर देखने को मिलती है।

इमर्जिंग एशिया कप 2024 के लिए इंडिया-ए का स्क्वाड

तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप-कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, रितिक शौकीन, साई किशोर, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, अनुज रावत, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज और आकिब खान।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बीच फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में संजू सैमसन को जगह