अभिषेक शर्मा-बिश्नोई बाहर, जायसवाल-कुलदीप की वापसी, साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल 1

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma): भारतीय टीम ने अभी हाल ही में खेले गए टी20 सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की है। जिसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। क्योंकि, भारतीय टीम लगातार 2 टी20 सीरीज क्लीन स्वीप कर चुकी है। जबकि अब टीम इंडिया को अगली टी20 सीरीज नवंबर में साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है।

साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज 8 नवंबर से खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। वहीं, साउथ अफ्रीका सीरीज से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को बाहर किया जा सकता है।

Abhishek Sharma को किया जा सकता है बाहर

अभिषेक शर्मा-बिश्नोई बाहर, जायसवाल-कुलदीप की वापसी, साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल 2

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को मौका मिला था। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते अब अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया से अगले टी20 सीरीज से बाहर किया जा सकता है।

अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में 3 पारियों में महज 35 रन ही बना पाए हैं। जिसके चलते अब अभिषेक शर्मा की जगह युवा ताबड़तोड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। जायसवाल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया था।

बिश्नोई भी हो सकते हैं बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई को भी मौका नहीं मिल सकता है। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, साउथ अफ्रीका सीरीज में स्टार स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है। जिसके चलते बिश्नोई बाहर हो सकते हैं। बता दें कि, रवि बिश्नोई को बांग्लादेश टी20 सीरीज में मौका मिला था।

लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था। जिसके चलते अब उन्हें आगे भी मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते अब उन्हें आगे भी मौका मिल सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. चेतेश्वर पुजारा ने चयनकर्ताओं को दिया जवाब, रणजी में बल्ले से आग उगलते हुए 352 रन की खेली पारी