टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और टी20 क्रिकेट से इन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब ये सिर्फ ओडीआई और टेस्ट में खेलते हुए दिखाई देते हैं और अब कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें रिप्लेसमेंट के बारे में भी विचार करना शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने अब एक खिलाड़ी को शॉर्टलिस्ट भी कर लिया है और कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से महज कुछ ही ओवरों में मैच के नतीजे को बदल सकता है। अब सभी समर्थक इस खिलाड़ी के बारे में जानने को लेकर उत्सुक हैं।
रोहित जल्द करेंगे संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में कहा जा रहा है कि, अगर चैम्पियंस ट्रॉफी में ये बेहतरीन प्रदर्शन करने से फेल होते हैं तो फिर ये संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने को कहा जा सकता है और कुछ घरेलू शृंखलाओं के बाद ये संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ये खिलाड़ी करेगा रोहित को रिप्लेस
अगर टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने संन्यास का ऐलान करते हैं और तो फिर इनकी जगह पर युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा की जगह पर अभिषेक शर्मा को मौका दिया जा सकता है। अभिषेक टी20 क्रिकेट में अपना पदार्पण कर चुके हैं और बतौर खिलाड़ी इन्होंने बेहद ही शानदार खेल दिखाया है। कहा जा रहा है कि, अब इन्हें जल्द से जल्द ओडीआई और टेस्ट में भी मौके दिए जा सकते हैं।
बेहद ही शानदार हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 61 मैचों की 60 पारियों में 35.33 की औसत और 99.21 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 2014 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 शतकीय और 8 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं प्रथम श्रेणी में इन्होंने 24 मैचों की 37 पारियों में 30.60 की औसत से 1071 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! गिल(कप्तान), पराग, रेड्डी, करुण नायर, मयंक यादव….