Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भारतीय क्रिकेट टीम का एक ऐसा नाम आने वाले समय में अपने बल्ले की गूंज से सबको हैरान कर देगा। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) टी20 फॉर्मेट के ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने हाल ही में हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इंग्लिश गेंदबाजों को खूब धोया था।
लेकिन अभिषेक के केवल टी20 में ही अपना जलवा नहीं बिखेरते हैं, बल्कि वह लंबे फॉर्मेट में भी कई शानदार पारी खेल चुके हैं। उन्होंने एक रणजी मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। आईए जानते हैं अभिषेक की उस पारी के बारे में-
रणजी ट्रॉफी में Abhishek Sharma ने जड़ा था शतक
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अपनी बल्लेबाजी के कारण छाए हुए हैं। उन्होंने कई मौके पर रन बनाकर टीम को जीत दिलाई है। बता दें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में महज 13 रनो में 50 का आंकड़ा पार किया था। दरअसल अभिषेक ने 11 चौके और 2 छक्के की मदद से ही 50 का आंकाड़ा पार कर लिया था। अभिषेक शर्मा ने इस मैच में केवल 146 गेंदों का सामना करके 100 रनों की पारी खेली थी।
क्या था मैच का हाल
साल 2022 में पंजाब और छत्तीसगढ़ के बीच एक मैच खेला गया था। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 586 रन बनाए थे। टारगेट का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम 389 रन ही बना सकती। छत्तीसगढ़ ने फॉलो ऑन करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए हालांकि मैच ड्रॉ हो गया था।
Abhishek Sharma का क्रिकेट करियर
बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में केवल टी20 फॉर्मेट में ही डेब्यू किया है। जिसमें उन्होंने 17 मैच में 33.43 की औसत से 535 रन बनाए हैं। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 मैच खेले हैं जिसकी 37 पारियों में उन्होंने 30.60 की औसत से 1071 रन बनाए हैं। लिस्ट ए में उन्होंने 61 मैच खेले हैं जिसमें अभिषेक शर्मा ने 35.33 की औसत से 2014 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में सिर्फ 3 मुकाबलों का मेहमान रह गया ये खिलाड़ी, 2 मार्च को खेलने वाला है आखिरी मैच