Shubman Gill: भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर एशिया कप से टी20 टीम में भी फिट कर दिया गया लेकिन इस खिलाड़ी का प्रदर्शन लगातार खराब ही होता जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में गिल ने निराश ही किया है।
धर्मशाला टी20 में भी शुभमन गिल (Shubman Gill) कुछ खास नहीं कर पाए और तेज शुरुआत के बावजूद 28 गेंदों पर 28 रन ही बना पाए। ऐसे में गिल को टीम से बाहर निकालने की मांग भी हो रही है। इस बीच उनके बचाव में साथी ओपनर अभिषेक शर्मा उतर आए हैं।
अभिषेक शर्मा ने खराब फॉर्म से जूझ रहे Shubman Gill का किया समर्थन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए अभिषेक शर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल (Shubman Gill) का खराब फॉर्म को लेकर बचाव किया। उन्होंने इन दोनों को मैच विनर बताया। अभिषेक ने खासतौर पर गिल के जल्द अच्छा करने का भरोसा जताया।
अभिषेक शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
“मेरा यकीन मानिए, सूर्यकुमार और शुभमन वर्ल्ड कप में और उसके पहले भी भारत को मैच जिताएंगे। मैं उनके साथ लंबे समय से खेल रहा हूं, खासकर शुभमन के साथ। मैं जानता हूं कि शुभमन किन परिस्थितियों में, कहां और कैसे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, चाहे सामने कोई भी टीम हो। मुझे उस पर पूरा भरोसा है। बहुत जल्द, बाकी सभी को भी उस पर उतना ही भरोसा हो जाएगा।”
पिछली 18 पारियों से शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से नहीं आया है अर्धशतक
आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर इतनी ज्यादा चर्चा क्यों हो रही है, तो हम बता दें कि इसकी बड़ी वजह उनका लंबे समय से टी20 इंटरनेशनल में साधारण प्रदर्शन है। गिल को बड़े भरोसे के साथ हेड कोच गौतम गंभीर ने ओपनिंग स्पॉट दिया लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं और इसी वजह से टीम मैनेजमेंट भी चिंता जरूर कर रहा होगा, क्योंकि गिल के कारण ही संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे धाकड़ बल्लेबाज बाहर बैठे हुए हैं।
अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) की भारत के लिए टी20 में पिछली 18 पारियों में गौर करें तो उन्होंने एक भी फिफ्टी नहीं लगाई है। गिल ने 25.13 की औसत से 377 रन ही बनाए हैं, जो उनके जैसे बल्लेबाज के लिहाज से काफी कम हैं।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले शुभमन गिल को करनी होगी फॉर्म में वापसी
भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता बतौर ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) की फॉर्म है, क्योंकि 7 फरवरी 2026 से टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। पूरी संभावना है कि गिल ही टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार होंगे। ऐसे में उनका फॉर्म में आना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर गिल का बल्ला नहीं चला तो फिर भारत की खिताब को सफलतापूर्वक डिफेंड करने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है।
आज के समय में वैसे भी टी20 में पावरप्ले काफी अहम होता है और बल्लेबाजी करने वाली टीम इसमें जितना अच्छा करती है, उतना ही उसके बड़ा स्कोर बनाने की संभावना भी प्रबल हो जाती है। भारत भी चाहेंगे कि अभिषेक और गिल की जोड़ी धमाल मचाए ताकि उसे भी बड़ा स्कोर बनाने में आसानी हो। फिलहाल गिल के पास टी20 वर्ल्ड कप से पहले सबसे छोटे फॉर्मेट में 7 मैच शेष हैं। ऐसे में उन्हें इन मैचों में अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल करनी ही होगी, अन्यथा उन्हें कड़े फैसले का सामना करना पड़ सकता है।
FAQs
शुभमन गिल ने धर्मशाला टी20 में कितने रन बनाए?
शुभमन गिल ने कितनी टी20 पारियों से अर्धशतक नहीं बनाया?
यह भी पढ़ें: 3 क्रिकेटर जो साल 2025 का जीत सकते ‘क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड’, लिस्ट में रोहित-कोहली का नाम नहीं