Abhishek Sharma: भारत के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बीते कुछ समय में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस शानदार प्रदर्शन का उन्हें इनाम भी मिल सकता है। बीसीसीआई बहुत जल्द ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड में शामिल कर सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर उन्हें किस खिलाड़ी के जगह मौका मिल सकता है।
Abhishek Sharma की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री
मालूम हो कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को अब तक केवल भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला है और उन्होंने इस दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। लेकिन अब बहुत जल्द उनकी वनडे टीम में एंट्री हो सकती है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड में शामिल यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) चोटिल हो गए हैं।
यशस्वी जायसवाल हुए चोटिल
बता दें कि बीसीसीआई ने यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया है। मगर अब वह एंकल इंजरी के चलते कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। ऐसे में बीसीसीआई उनके जगह अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को रिजर्व में रख सकती है। मालूम हो कि अभिषेक का लिस्ट ए रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है।
कुछ ऐसा है अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड
24 वर्षीय अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अब तक कुल 61 लिस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसकी 60 पारियों में उन्होंने 35.33 की औसत से 2014 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 100 का रहा है। उन्होंने 50 ओवर क्रिकेट में 4 शतक और 8 अर्धशतक भी जड़े हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 170 रनों का रहा है।
बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की मैन टीम दुबई पहुंच गई है, जहां इसकी शुरुआत कुछ ही दिनों में होने जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसमें टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलते दिखाई देगी। इस चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलते दिखाई देगी।