Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: माता-पिता के सामने अभिषेक ने रखा ऑरेंज आर्मी का नाम, IPL में पहला शतक जड़ शर्मा जी के बेटे ने रचा इतिहास

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

युवा भारतीय खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं और ये जब बल्लेबाजी करते हैं तो इनकी टीम की जीत लगभग तय मानी जाती है। आज यानि कि, 12 अप्रैल के दिन अभिषेक शर्मा आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद के मैदान में खेल रहे हैं।

इस मुकाबले में जब ये बल्लेबाजी के लिए आए तो इनकी टीम को बड़ा रनचेज करना था और इन्होंने पहली ही गेंद से चार्ज लिया और अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से टीम को जीत की दहलीज के करीब पहुंचाया। इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आक्रमक अंदाज से अपना सैकड़ा भी पूरा किया है और इसके बाद इन्होंने अपने स्टाइल से सेलिब्रेट भी किया है।

Abhishek Sharma ने जड़ा आक्रमक अंदाज में सैकड़ा

Abhishek Sharma named Orange Army in front of his parents, Sharmaji's son created history by scoring the first century in IPL
Abhishek Sharma named Orange Army in front of his parents, Sharmaji’s son created history by scoring the first century in IPL

सनराइजर्स हैदराबाद के खतरनाक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), जब पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए आए तो इन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने शानदार सैकड़ा जड़ा है। इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 40 गेदों में 11 शानदार चौकों और 6 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद अभिषेक शर्मा ने अपनी जेब से एक पर्ची निकाली और मैदान में बैठे सभी दर्शकों को वो पर्ची दिखाई।

अभिषेक के माता-पिता भी हैं मैदान में मौजूद

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अपने बेटे अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को सपोर्ट करने के लिए इनके माता-पिता भी मैदान में मौजूद हैं। इनकी माता तो अक्सर ही मैदान में इन्हें सपोर्ट करने के लिए आती रहती हैं लेकिन इनके पिता कम मौकों पर ही इन्हें सपोर्ट करने के लिए दिखाई देते हैं।

शतक बनाने के बाद अभिषेक शर्मा ने सभी का अभिवादन किया और कहा जा रहा है कि, इन्होंने जो पर्ची निकाली थी उसमें इन्होंने यही लिखा था कि, ये शतक ऑरेंज आर्मी के लिए है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि, यह इनके आईपीएल करियर का पहला शतक है।

इसे भी पढ़ें – ” अय्यर प्रा ए साला कप लैके ही जाणां!” Shreyas Iyer की खतरनाक बैटिंग देख पंजाब फैंस का जगा जोश, कप्तान से की ट्रॉफी की डिमांड

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!