Abhishek Sharma out of England T20 series! Will not play a single match, the batsman who scored 3 consecutive centuries will replace him

Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बीते साल भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और दूसरे ही मैच में शानदार शतक जड़ दिया था। मगर अब उनकी टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है।

24 वर्षीय अभिषेक शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही टी20 सीरीज में एक भी मैच खेल पाना पूरी तरह से मुश्किल दिखाई दे रहा है। उनकी जगह टीम मैनेजमेन्ट एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे सकती है, जिसने लगातार 3 मैचों में शतक जड़ने का कारनामा किया है।

इंग्लैंड सीरीज में Abhishek Sharma का खेलना हुआ मुश्किल

Abhishek Sharma

बता दें कि करीब दो महीनों के लम्बे इंतज़ार के बाद भारतीय टी20 टीम फिर से कोई टी20 मैच खेलते दिखाई देने वाली है। टीम इंडिया को 22 जनवरी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेलना है, जोकि कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल लग रहा है। चूंकि मौजूदा जानकारी के अनुसार टीम मैनेजमेन्ट उनकी जगह तिलक वर्मा को मौका दे सकती है।

तिलक वर्मा कर सकते हैं ओपन

मालूम हो कि तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो टी20 मैचों में लगातार शतक जड़ा था और उसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शतक जड़ दिया है। यानी उन्होंने लगातार 3 टी20 मैचों में शतक जड़ा था। जबकि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 4 मैचों में सिर्फ 97 रन बनाए थे।

इस वजह से हेड कोच गौतम गंभीर संजू सैमसन के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी तिलक वर्मा को सौंप सकते हैं। ऐसे में अभिषेक शर्मा इस 5 मैचों की सीरीज के किसी भी मैच में खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे। इसका मतलब वह टीम में रहकर भी टीम से बाहर ही रहेंगे। भारत की ओर से नंबर 3, 4 और 5 पर सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और नितीश रेड्डी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: कोलकाता में होने वाले पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने! हर्षित का डेब्यू, रिंकू बाहर