Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,4,4,4,4,4,4…’, Abhishek Sharma के जोड़ीदार ने गेंदबाजों की कुटाई कर दी, लाल गेंद के खेल में 91 की स्ट्राइक रेट से बनाए 223 रन

6,4,4,4,4,4,4...', Abhishek Sharma's partner crushed the bowlers, scored 223 runs at a strike rate of 91 in the red ball game.

Abhishek Sharma – अब तक तो आप सब जान ही चुके होंगे कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब अपने रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुका है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी ऐतिहासिक पारी की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है, जिसने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था।

बता दे यह पारी खेली थी ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के जोड़ीदार – ट्रेविस हेड (Travis Head) ने। आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते हैं और सफेद गेंद से तो दोनों तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन लाल गेंद से हेड का जलवा देखने लायक रहा है। तो चलिए हेड की इस शानदार पारी की विस्तार में प्रसंशा की जाए। 

धाकड़ हेड – 245 गेंदों पर 223 रन – लाल गेंद से भी 

6,6,6,6,6,6.....Travis Head's earthquake, scored 230 runs in 127 balls, hit 28 fours and 8 sixes.दरअसल, साल 2021 के शेफ़ील्ड शील्ड (Sheffield Shield) में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के जोड़ीदार ट्रेविस हेड ने साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने महज 245 गेंदों पर 223 रन बनाए और अपनी पारी के दौरान 31 चौके और 1 छक्का जड़ा।

Also Read – BCCI प्रेसिडेंट की रेस शुरू, इन 4 दिग्गजों के बीच होगी टक्कर, एक तो भारत को दिला चुका वर्ल्ड कप

वहीं गौरतलब है कि 91 की स्ट्राइक रेट से लाल गेंद के खेल में इतनी धुआंधार पारी खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता, लेकिन अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के जोड़ीदार हेड ने गेंदबाजों को जमकर धोया। इस पारी ने घरेलू क्रिकेट में उनकी अलग ही पहचान बना दी।

6,4,4,4,4,4,4...', Abhishek Sharma के जोड़ीदार ने गेंदबाजों की कुटाई कर दी, लाल गेंद के खेल में 91 की स्ट्राइक रेट से बनाए 223 रन 1

 

मैच का हाल – हेड का बल्ला ही चला

रिकॉर्ड के हिसाब से इस मुकाबले में साउथ ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 510 रन बनाए। इसमें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के जोड़ीदार हेड का योगदान सबसे अहम रहा। वहीं दूसरी ओर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने भी 409 रन बनाकर जवाब दिया।

हालांकि इसके बाद मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन इस मुकाबले की सबसे बड़ी हेडलाइन रही – ट्रेविस हेड का दोहरा शतक। लिहाज़ा, इस पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के जोड़ीदार हेड फॉर्म में होते हैं, तो किसी भी गेंदबाज के लिए उन्हें रोकना आसान नहीं।

हेड का करियर – हर फॉर्मेट में धमाकेदार

साथ ही अगर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के जोड़ीदार ट्रेविस हेड के करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट मैचों में 3927 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 42.22 का रहा। वहीं, ODI में उन्होंने 73 मैचों की 70 पारियों में 2767 रन बनाए, और T20 फॉर्मेट में 38 मैचों से 1093 रन उनके नाम हैं।
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के जोड़ीदार हेड के इंटरनेशनल करियर में 15 शतक और 42 अर्धशतक दर्ज हैं। साथ ही वे हर फॉर्मेट में मैच विनर साबित हुए हैं और विपक्षी गेंदबाजों के लिए हमेशा सिरदर्द बने रहते हैं।

अभिषेक शर्मा के जोड़ीदार का जलवा

आईपीएल (IPL) में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के जोड़ीदार के रूप में ट्रेविस हेड पहले ही अपनी पहचान बना चुके हैं। क्यूंकि SRH की जोड़ी ओपनिंग में विस्फोटक बल्लेबाजी करती है और गेंदबाजों पर चढ़कर खेलती है। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के जोड़ीदार हेड सिर्फ सफेद गेंद के ही नहीं, बल्कि लाल गेंद के खेल में भी उतने ही खतरनाक हैं। लिहाज़ा उनकी यह 223 रनों की पारी साबित करती है कि वे किसी भी फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल सकते हैं।

Also Read – Asia Cup कप के सुपर 4 से 5 भारतीय खिलाड़ी हुए बाहर, नहीं खेलेंगे एक भी मैच

FAQs

ट्रेविस हेड ने 223 रनों की यह पारी कब खेली थी?
उन्होंने साल 2021 में शेफ़ील्ड शील्ड के दौरान साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पारी खेली थी।
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा किस टीम के लिए ओपनिंग करते हैं?
दोनों आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से ओपनिंग करते हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!