Abhishek Sharma : सनराइजर्स हैदराबाद ने एक लंबे समय बाद IPL के मुकाबले में जीत हासिल की। लगातार हार के बाद हैदराबाद की टीम ने कल बड़ा स्कोर चेज़ किया। पंजाब और हैदराबाद के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले में हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने तूफानी पारी खेली।
अभिषेक पिछले कई मुकाबले से फ्लॉप साबित हो रहे थे, लेकिन कल खेले गए मुकाबले में अभिषेक (Abhishek Sharma) ने अपना दम दिखाया। वहीं, अभिषेक द्वारा खेले गए इस पारी के बाद अब तीन ओपनर का कैरियर दांव पर लग गया है। ऐसा माना जा रहा है कि अब तीनों ओपनर को T20 में टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल पाना मुश्किल है।
ये हैं वो तीन ओपनर
यशस्वी जायसवाल
इस सूची में सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का। बता दें, जायसवाल इस वक्त टीम इंडिया की T20 टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं, आईपीएल में भी जायसवाल का बल्ला कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहा है, जिसके कारण अभी माना जा रहा है कि जायसवाल आने वाले वक्त में टीम इंडिया की T20 टीम से दूर ही रह सकते हैं।
प्रियांश आर्या
इस सूची में अगला नाम आता है पंजाब किंग्स के लिए तूफानी पारी खेलने वाले प्रियांश आर्या। प्रियांश ने इस आईपीएल सीजन खूब नाम बनाया है। प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी। इसके बाद ये अंदेशा लगाया जा रहा था कि प्रियांश का जल्द ही टीम इंडिया में चयन हो सकता है, लेकिन कल अभिषेक द्वारा खेली गई पारी के बाद ये माना जा रहा है कि फिलहाल टीम इंडिया में ओपन करते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ही बने रहेंगे।
साई सुदर्शन
इस सूची में अगला नाम आता है साई सुदर्शन का। साई सुदर्शन भी टीम इंडिया के लिए अब तक मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। हालांकि उन्होंने टीम इंडिया में डेब्यू जरूर किया है, लेकिन उन्हें T20 फॉर्मेट में मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
आईपीएल में शानदार पारी खेलने के बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि साई सुदर्शन को अभिषेक शर्मा की जगह पर टीम इंडिया में लाया जा सकता है, लेकिन कल अभिषेक ने जिस तरह की पारी खेली है, उससे ये साबित हो गया है कि अभी वो टीम इंडिया में जगह खाली नहीं करने वाले।
ये भी पढ़ें: अन्सोल्ड होने के बावजूद Keshav Maharaj की चमकी किस्मत! बीच टूर्नामेंट IPL की इस टीम में होगी एंट्री