Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को उनकी आक्रमकता की वजह से पूरी दुनिया में जाना जाता है। अभिषेक जब आईपीएल 2024 में बल्लेबाजी के लिए तो इन्होंने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था और इन्हें देखने के बाद मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया। इस सीरीज में इन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी।

इन दिनों अभिषेक शर्मा अपनी आक्रमक बल्लेबाजी की वजह से एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस पारी के दौरान इन्होंने बाउंड्री के माध्यम से ही शतक से ऊपर रन बना दिए थे।

Advertisment
Advertisment

शर्मा की आंधी में उड़े सभी विरोधी गेंदबाज

‘6,6,6,6,6,6,6…,’ अभिषेक शर्मा ने ODI को बनाया टी20, मात्र 26 गेंदों में कूट डाले 122 रन, जड़ा ऐतिहासिक शतक 1

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) डोमेस्टिक लेवल में पंजाब की टीम की तरफ से खेलते हैं और पंजाब के लिए इन्होंने कई मर्तबा शानदार पारी खेली है। एक ऐसि ही पारी इन्होंने साल 2021 में विजय हज़ारे ट्रॉफी खेलते हुए खेली थी। इस पारी में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने सर्विसेज की टीम के सभी गेंदबाजों की कुटाई की थी। इस पारी में इन्होंने 117 गेदों का सामना करते हुए 17 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 169 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 26 बाउंड्री की मदद से 122 रन बनाए थे।

इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें सर्विसेज और पंजाब के दरमियान साल 2021 विजय हज़ारे टूर्नामेंट में खेले गए मैच की तो इस मैच में सर्विसेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी के बदौलत 37.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अभिषेक के अलावा पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने 72 रनों की पारी खेली थी।

इस प्रकार रहा है क्रिकेट करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 53 मैचों की 52 पारियों में 31.57 की औसत और 92.52 के स्ट्राइक रेट से 1547 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 29 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – सूर्या-ईशान के बाद आई एक और बुरी खबर, 28 साल का खतरनाक तेज गेंदबाज भी दलीप ट्रॉफी और बांग्लादेश सीरीज से हुआ बाहर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...