Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों में जड़ा अर्धशतक फिर भी युवराज ने लगा दी क्लास, रिकॉर्ड तोड़ने का दिया चैलेंज

Abhishek Sharma scored a half-century in 14 balls, but Yuvraj Singh still gave him a lesson, challenging him to break his record.

Abhishek Sharma: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने महज 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। अभिषेक शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा, जिसे देख कर कोई उनकी तारीफ़ करता नजर आ रहा है। मगर उनके मेंटोर युवराज सिंह ने इसके बाद भी उनकी क्लास लगा दी और सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ने का चैलेंज दे दिया।

अभिषेक शर्मा ने जड़ा दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

Abhishek Sharma scored the second fastest half-century.
Abhishek Sharma scored the second fastest half-century.

25 वर्षीय अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 20 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके जबकि पांच गगनचुंबी छक्के जड़े। अभिषेक का स्ट्राइक रेट 340 का रहा। इस दौरान अभिषेक ने एक भी डॉट बॉल नहीं खेली।

अभिषेक ने अपना अर्धशतक 14 गेंदों में कंप्लीट कर लिया, जो कि भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। वहीं फुल मेंबर टीम के खिलाफ ओवरऑल तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

FM टीम के खिलाफ सबसे तेज़ 50 (गेंदों के हिसाब से)

  • 12 गेंदें: युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
  • 13 गेंदें: जान फ्रायलिंक बनाम ज़िम्बाब्वे बुलावायो 2025
  • 14 गेंदें: कॉलिन मुनरो बनाम श्रीलंका ऑकलैंड 2016
  • 14 गेंदें: अभिषेक शर्मा बनाम न्यूज़ीलैंड गुवाहाटी 2026
  • 15 गेंदे: क्विंटन डी कॉक बनाम वेस्ट इंडीज़ सेंचुरियन 2023

युवराज सिंह ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

युवराज सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के मजे लिए और उनकी क्लास लगाई। उन्होंने लिखा, “फिर भी 12 गेंदों में 50 रन नहीं बना पाए, है ना?” बहुत बढ़िया खेले – ऐसे ही अच्छा खेलते रहो!

यह भी पढ़ें: RJ महवश के साथ ब्रेकअप के बाद युजवेंद्र चहल ने खोज ली नई गर्लफ्रेंड, शेफाली बग्गा के साथ डेट की VIDEO वायरल

अभिषेक शर्मा ने कही ये बात

बता दें कि पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान भी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से यही सवाल पूछा गया कि वह युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं। तो इस पर अभिषेक ने जवाब दिया यह काफी मुश्किल है।

मालूम हो कि युवराज सिंह ने यह रिकॉर्ड साल 2007 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था। उस दौरान युवी ने 12 गेंदों में ही 50 रन का आंकड़ा पार कर दिया था, जिसे आज तक इंडिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है।

कुछ ऐसे हैं अभिषेक के आंकड़े

25 साल के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने कुल 36 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 35 पारियों में उनके बल्ले से 1267 रन आए हैं। उन्होंने 38.39 की औसत जबकि 95.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इस दौरान अभिषेक ने 135 के बेस्ट स्कोर के साथ दो शतक और आठ अर्धशतक जड़ा है।

ओवरऑल टी20 क्रिकेट की बात करें तो अभिषेक ने 171 टी20 मैच खेले हैं, जिसकी 167 पारियों में उन्होंने 5070 रन बनाए हैं। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 8 शतक और 30 अर्धशतक जड़ा है। उनका बेस्ट स्कोर 148 रन का है। अभिषेक ने 33.57 की औसत और 173.57 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

FAQs

अभिषेक शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कब डेब्यू किया था?

साल 2024

यह भी पढ़ें:  “अब करियर खत्म”, लगातार मैचों में फ्लॉप रहे संजू सैमसन को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया चौंकाने वाला बयान

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!