Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने महज 37 गेंदों का सामना करते हुए इंटरनेशनल लेवल पर टी20 शतक लगा दिया.

अभिषेक शर्मा (Abhhishek Sharma) ने इस दौरान अपनी पारी में वानखेड़े के मैदान पर 13 गगनचुंबी छक्के लगाने के साथ 7 बेहतरीन चौके भी लगाए और टीम के लिए 54 गेंदों पर 135 रनों की शतकीय पारी खेली.

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 गेंदों पर ठोका शतक

Abhishek Sharma

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इंग्लैंड के लिए टी20 सीरीज के लिए पांचवे मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रमाण देते हुए महज 37 गेंदों पर चौके और छक्के की झड़ी लगाते हुए अपना दूसरा शतक लगाया. अभिषेक शर्मा की इसी पारी के बदौलत ही टीम इंडिया (Team India) ने टी20 सीरीज के पांचवे मुकाबले में अपने इतिहास का सबसे ज्यादा पावरप्ले का स्कोर 95 रन अपने नाम किया था.

Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा के लिए शानदार रहा इंग्लैंड टी20 सीरीज

इंग्लैंड टी20 सीरीज से पहले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की टी20 टीम में जगह को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे लेकिन अब अभिषेक शर्मा ने जिस अंदाज में इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में बल्लेबाजी की है. उसके बाद अभिषेक शर्मा अब टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के फर्स्ट चॉइस ओपनर भी बन गए है. इस टी20 सीरीज को जितवाने में अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन का काफी अहम रोल था. जिस कारण से अब अभिषेक शर्मा को टीम मैनेजमेंट 20 के बाद वनडे टीम में जगह देने पर भी विचार कर रही है.

अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 28 गेंदों पर भी जड़ा हुआ है शतक

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की बात करें तो वो अपनी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है. अभिषेक शर्मा ने मेघालय के खिलाफ सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए महज 28 गेंदों पर 8 चौके और 11 छक्के की मदद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अभिषेक शर्मा की इसी तूफानी बल्लेबाजी के कारण टीम मैनेजमेंट उनके शुरूआती मुकाबले में फ्लॉप होने के बावजूद निरंतर खेलने का मौका दे रही थी.

यह भी पढ़े: रणजी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तान सूर्या दोस्ती के चक्कर में लगातार दे रहे है मौका