Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL के बीच पसरा मातम, Abhishek Sharma के घर पर हुई मौत, सदमे में गए SRH फैंस

Abhishek Sharma

Abhishek Sharma : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के दरमियान की एक ऐसी खबर सामने आई जिसने आईपीएल में खेल रहे एक खिलाड़ी को तोड़ दिया. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा धांसू बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के घर पर उदासी छाई हुई है. अभिषेक शर्मा के घर पर मौत के कारण मातम पसरा हुआ है. इस दुख की खबर ने अभिषेक को बीच आईपीएल में ही बड़ा सदमा दिया है. सोशल मीडिया पर इस खबर के आने के बाद से ही लोग अभिषेक को खूब सहानुभूति दे रहे हैं. आइए जानते हैं अभिषेक के घर किसकी हुई है मौत.

Abhishek Sharma के घर हुई मौत

Abhishek Sharma

दरअसल अभिषेक (Abhishek Sharma) की बहन ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि अभिषेक (Abhishek Sharma) के घर के पालतू कुत्ते जिसका नाम लियो था वो अब इस दुनिया को छोड़ कर चला गया है. अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें लियो की शेयर की, उन्होंने अभिषेक के साथ वाले भी तस्वीर साझा की. उनकी बहन ने इंस्टाग्राम पर एक प्यार सा नोट भी लियो के लिए लिखा. उन्होंने लिखा कि लियो मेरी जिंदगी में आने वाले तुम सबसे प्यारे थे. लियो तुम इस दुनिया के सबसे अच्छे कुत्ते थे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr.Komal sharma (@komalsharma_20)

बहन ने लिखे भावुक नोट

उनकी बहन कोमल ने आगे अपने नोट में लिखा कि लियो अब पता नहीं तुम्हारे बिना ये दिन कैसे गुजरेंगे. उन्होंने लिखा कि लियो शुक्रिया. मेरे जिंदगी के हर उतर चढ़ाओ में तुम साथ रहे. तुम मेरे सबसे प्यारे बेबी थे और हमेशा रहोगे. आगे उन्होंने लिखा कि मैं तुम्हे हर मिनिट मिस करूंगी. मैं तुम्हे खाते हुए, नाइट वॉक पे, शुभ के समय में हर वक्त तुम्हें याद करूंगी.

तुम मेरे कार में मेरे नारियल पानी के पार्टनर थे. मेरे साथ सोने वाले बडी. तुम्हें जल्दी छोड़ गए लियो. तुमने मुझे हमेशा के लिए अकेला छोड़ दिया, पर मुझे पता है तुम एक फाइटर हो. तुम मेरे सबसे ब्रेव लड़के थे. रेस्ट इन पीस लियो. उन्होंने आगे उसका नाम लिखा लियो शर्मा. वहीं इस पोस्ट पर गई ने भी खूब सारा प्यार दिया. फैंस ने लिए के लिए लिखा रेस्ट इन पीस लियो.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. 18 छक्के 6 चौके, 41 गेंद पर 144 रन, International Cricket में इस बल्लेबाज ने खेली बावली पारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!