6,6,6,6,6,6,6...,' ट्रेविस हेड की तरह नीली जर्सी देख पागल हुए अभिषेक शर्मा, ODI को बनाया टी10, मात्र 26 गेंदों में बनाए 122 रन 1

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma): ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड को कोई भी भारतीय क्रिकेट प्रशंसक कभी भी नहीं भूल सकता है. इस खिलाड़ी की वजह से टीम इंडिया (Team India) दो आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है और जब भी वे नीली जर्सी के सामने आते हैं खूब रन बनाते हैं.

अब ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने किया है. अभिषेक भी नीली जर्सी को देखकर पागल हो गए और उन्होंने गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए ताबतोड़ पारी खेल डाली. उनके सामने विपक्षी टीम के गेंदबाज घुटने टेकते हुए नजर आए.

Advertisment
Advertisment

Abhishek Sharma ने वनडे में की टी-10 अंदाज में बल्लेबाजी

दरअसल, अभिषेक एक शानदार खिलाड़ी हैं और वे आक्रामक बल्लेबाज हैं. इसका प्रमाण वे आईपीएल 2024 में दे चुके हैं, जब उन्होंने आईपीएल में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया था.

इसी कड़ी में इस खिलाड़ी ने 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान अपना रौद्र रूप दिखाया था और आक्रामक पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 117 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 169 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 9 छक्के निकले थे. इस तरह से शर्मा ने 26 गेंदों पर ही 122 रन बना डाले थे.

6,6,6,6,6,6,6...,' ट्रेविस हेड की तरह नीली जर्सी देख पागल हुए अभिषेक शर्मा, ODI को बनाया टी10, मात्र 26 गेंदों में बनाए 122 रन 2

अभिषेक की पारी के दम पर पंजाब ने मुकाबले में दर्ज की थी जीत

बता दें कि सर्विसेज और पंजाब के बीच ये मुकाबला विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में रांची में खेला गया था. इस मुकाबले में सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए थे.

Advertisment
Advertisment

इसके जवाब में पंजाब की टीम ने इस लक्ष्य को 37.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था. इस मुकाबले में पंजाब के लिए अभिषेक के अलावा प्रभसिमरन सिंह ने भी 72 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Abhishek Sharma का क्रिकेट करियर

अभिषेक एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते ही टी-20 क्रिकेट में शतक भी जड़ दिया है. हालाँकि, इससे पहले इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका भी मिला.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक अपने करियर में कुल 53 लिस्ट ‘ए’ मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 32 की औसत के साथ 1547 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने 29 विकेट अपने नाम किये हैं.

यह भी पढ़ें: चेन्नई टेस्ट खत्म होते केएल राहुल का संन्यास का फैसला! अब कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी