अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma): इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने पहले टी20 मुकाबले में शानदार 7 विकेट से जीत हासिल की। पहला टी20 मुकाबला कोलकाता के मैदान पर खेला गया। जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए।
जिसके जवाब में इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य का हासिल किया और 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इंडिया की तरफ से युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा। जिसके चलते अब आईपीएल की CSK, SRH और RCB टीम के इन खिलाड़ियों के लिए खतरा बढ़ गया है।
Abhishek Sharma ने जड़ा शानदार अर्धशतक
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर शानदार बल्लेबाजी की और बेहतरीन अर्धशतक लगाया। अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में महज 20 गेंदों में अर्धशतक लगाया।
जबकि उन्होंने इस मुकाबले में 34 गेंदों में 79 रनों की अद्भुत पारी खेली। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में अभिषेक शर्मा ने 5 चौके और 9 छक्के लगाए। अभिषेक शर्मा का यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। वहीं, उनके नाम 1 शतक भी है।
इन बल्लेबाजों की बढ़ी मुश्किल!
टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। क्योंकि, अभिषेक शर्मा पिछले कुछ मैचों से फ्लॉप चल रहे थे और बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे। लेकिन कोलकाता के मैदान पर अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की पारी खेलकर अब फिर से अपनी जगह पक्की कर ली है।
जबकि अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी मुश्किल लग रही है। वहीं, RCB के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार को अब भी अब टी20 में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। जबकि SRH के लिए आईपीएल 2025 में खेलने वाले ईशान किशन की भी टीम इंडिया में वापसी अधर में लग रहा है।