abhishek-sharmas-career-completely-ruined-africa-tour-became-his-last-series-dream-of-playing-t20-world-cup-2026-also-shattered
Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा की एंट्री टीम इंडिया में जैसे हुई थी, अब लगता नहीं है कि वो बहुत ज्यादा दिन तक टीम इंडिया में खेल पाएंगे। इसका नमूना साऊथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में ही देखने को मिल गया। भारत के लिए टी20 जड़ने वाले अभिषेक का करियर अब खत्म होता दिखाई दे रहा है और लगता नहीं है कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट अब खेल पाएंगे? आइये जानते हैं क्यों?

पहले टी20 में फ्लॉप रहे Abhishek Sharma

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में सबकी Abhishek Sharma से काफी उम्मीद थी कि वो आज कम से कम एक बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अभिषेक ने आज भी सबको निराश किया। ये बल्लेबाज शायद अब तक आईपीएल के माइंड सेट से निकल नहीं पाया है और यही कारण है कि इसे विफलता मिल रही है। तेज शुरुआत देने के चक्कर में वो हमेशा अपना विकेट गँवा रहे हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ जब अभिषेक ने शतक जमाया था, तब लगा था कि रोहित शर्मा के रूप में भारत को एक बेहतरीन ओपनर मिला है लेकिन अब लगता है कि ये ओपनर बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से भी बाहर हो जाएगा। आज के मैच में वो मात्र 7 रन पर आउट हो गए।

पिछले 5 पारियों में फ्लॉप रहे हैं Abhishek Sharma

गौरतलब है कि Abhishek Sharma एक या दो नहीं बल्कि पिछले पूरे 5 पारियों में फ्लॉप रहे हैं। शतक जड़ने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों में कुल 24, तो बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों में उन्होंने कुल 35 रन ही बनाए जबकि साऊथ अफ्रीका के खिलाफ आज उनके बल्ले से मात्र 7 रन ही निकल पाए। टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक 8 मैचों में 159 रन ही बना पाए हैं। ऐसे में यही हाल रहा तो उनके लिए ये सीरीज आखिरी सीरीज हो सकती है क्योंकि जायसवाल भले ही टी20 नहीं खेल रहे हैं लेकिन जरूरत पड़े तो वो वापसी कर सकते हैं।

कतार में हैं कई ओपनर

आपको बता दें कि जायसवाल के आलावा ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और प्रभसिमरण सिंह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया में रिप्लेस करने का दम रखते हैं। ईशान और गायकवाड़ तो डेब्यू कर चुके हैं जबकि प्रभसिमरण को मौका मिलना बाकि है। इसके साथ ही सिमित ओवर फॉर्मेट के उपकप्तान शुभमन गिल भी कतार में हैं। इनकी वापसी जहाँ हुई, ठीक वैसे ही अभिषेक बाहर हो जाएंगे।

ये भी पढें: साऊथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 घोषित! गंभीर के चेले के साथ कोहली के 2 दोस्तों का भी डेब्यू