Abhishek Sharma: भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एशिया कप (Asia Cup) में छाए हुए हैं। अभिषेक (Abhishek Sharma) का बल्ला इस टूर्नामेंट में रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ बेखौफ बल्लेबाजी कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। अभिषेक की इस पारी ने कई भारतीय टीम खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर दिया है।
लेकिन अभिषेक की ये पारी इस बल्लेबाज के करियर पर सबसे ज्यादा असर डालेगा। अब इस घातक ओपनर का करियर में खतरे में है। करियर की शुरुआत में इनकी तुलना पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से होती थी। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
पाकिस्तान के खिलाफ दिखा Abhishek Sharma का रौद्र रूप
कल भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया जिसमें भारत ने शानदार बल्लेबाजी की, खास तौर पर भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पाकिस्तानी गेदंबाजो के छक्के छुड़ा दिए थे।
अभिषेक ने पारी की पहली गेंद से ही छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए थे। उन्होंने कल के मैच में अपना रौद्र रूप दिखाते हुए महज 39 गेंदों पर 74 रन बनाए। उन्होंने पाकिस्तान के हर एक गेंदबाज को जमकर चौके छक्के जड़े। अभिषेक की पारी ने कई बल्लेबाजों का करियर खत्म कर दिया है।
इस खिलाड़ी के करियर पर लटक रही तलवार
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उनकी इस पारी ने एक समय में वीरेंद्र सहवाग कहे जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं। ईसान किशन हैं। ईशान किशन पहले से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अब तो उनकी वापसी के सारे दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं। क्योंकि अब टीम में उनकी कोई जगह नहीं बनती है। अभिषेक ने इस पारी के बाद अभिषेक को टीम से बाहर करना किसी के लिए भी मुश्किल होगा।
2023 से चल रहे हैं बाहर
बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे वक्त से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेला था। इस मैच के बाद से ईशान टीम से बाहर चल रहे हैं। दरअसल ईशान को साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने मानसिक थकान के कारण अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद से अब तक बीसीसीआई उन्हें दोबारा खेलने का मौका नहीं दिया।
कुछ ऐसा है ईशान किशन का क्रिकेट करियर
बात करें ईशान किशन (Ishan Kishan) के क्रिकेट करियर की तो ईशान किशन ने इंटरनेशनल करियर में कुल 61 मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 टेस्ट मैच, 27 वनडे और 32 टी20 शामिल हैं। जिनमें ईशान ने क्रमशः 78, 933 और 796 रन बनाए हैं। ईशान ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल एक शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं।
ईशान किशन ने कितने टी20आई मैच खेले हैं?
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर- 4 में कितने रन बनाए थे?