रातोंरात चमकी अभिषेक शर्मा की किस्मत, बांग्लादेश सीरीज से आया बुलावा, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस 1

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma): भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था। जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन इसके बाद भी अभिषेक शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला था।

हालांकि, अब बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले 6 अक्टूबर से 3 टी20 मैचों की सीरीज में अभिषेक शर्मा की किस्मत चमक सकती है और उन्हें दोबारा टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती है। बांग्लादेश सीरीज में अभिषेक शर्मा को इस स्टार बल्लेबाज की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

Abhishek Sharma को इस खिलाड़ी की जगह मिल सकती है जगह

रातोंरात चमकी अभिषेक शर्मा की किस्मत, बांग्लादेश सीरीज से आया बुलावा, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस 2

युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का प्रदर्शन जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छा रहा था। जिसके चलते अब उन्हें दोबारा टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। बता दें कि, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए कुछ दिनों में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।

ऐसा माना जा रहा है कि, अभिषेक शर्मा को युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह मौका दिया जा सकता है। गिल का प्रदर्शन अबतक टी20 में कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते अभिषेक शर्मा को बीसीसीआई दोबारा टीम में मौका दे सकती है।

अभिषेक शर्मा ने लगाया था शतक

आपको बता दें कि, टीम इंडिया जुलाई महीने में जिम्बाब्वे के दौरे पर गई थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए सीरीज में अभिषेक शर्मा ने अपने दूसरे मुकाबले में ही शतक ठोक दिए थे। अभिषेक शर्मा ने महज 47 गेंदों में ही 100 रन बनाए थे।

Advertisment
Advertisment

अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए थे। जिसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। अभिषेक शर्मा अबतक 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 174 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए हैं।

शानदार रहा था आईपीएल 2024

23 वर्षीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार रहा था। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला था। आईपीएल 2024 में सनराजइर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हुए अभिषेक शर्मा 16 मैचों में 32 की औसत और 204 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा ने 3 अर्धशतक भी ठोके थे।

Also Read: रोहित-कोहली और जडेजा के बाद मोहम्मद शमी ने भी टी20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास! अब नहीं खेलना चाहते छोटा फॉर्मेट