Abhishek Sharma: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बीते साल टीम इंडिया की ओर से अपना टी20 डेब्यू किया था और तब से अब तक वह 2 शतक लगा चुके हैं। भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और अब वह वनडे में भी कमाल कर सकते हैं।
चूंकि हालियां जानकारी के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी एंट्री हो सकती है और मौजूदा ओपनर रोहित शर्मा टीम से बाहर जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और क्या अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) सच में टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में हो सकती है Abhishek Sharma की एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से खुद को ड्राप करने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिस वजह से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की टीम इंडिया के स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है। मौजूदा जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा अपने खराब फॉर्म के चलते खुद को ड्राप कर सकते हैं और उनकी जगह अभिषेक शर्मा को मौका मिल सकता है।
हार्दिक पांड्या कर सकते हैं कप्तानी
रिपोर्ट्स की मानें तो अगर रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से खुद को बाहर करते हैं, तो उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस पुरे मामले को लेकर कुछ नहीं कहा गया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता।
लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा कि कोई कप्तान टूर्नामेंट से पहले खुद को बाहर करता है। बताते चलें कि इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है और इसमें टीम इंडिया का पहला मैच 20 तारीख को खेला जाएगा।
So Rohit Sharma may opt out of Champions Trophy 🏆.
It’s over for him bhai abhi retirement ley lena pic.twitter.com/ughDLdokNV
— S. (@RealGoat_45) February 8, 2025
कुछ ऐसी हो सकती भारत की नई 15 सदस्यीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जड़ेजा।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में 2 तो भारत में 4 बड़े बदलाव, कटक ODI के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने