Gautam Gambhir: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका दौरे पर है और वहां टीम इंडिया हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन मैचों की सीरीज जीतने के बाद इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा ले रही है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में और तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है।
Abhishek Sharma को टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं Gautam Gambhir

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया था। जबकि इससे पहले अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के लिए जिम्बॉब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में 46 गेंदों पर धमाकेदार पारी खेली थी। ऐसे में गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में अभिषेक शर्मा को मौका दे सकते हैं।
Abhishek Sharma बांग्लादेश के खिलाफ मचा सकते हैं धमाल
अभिषेक शर्मा टीम इंडिया में अगर मौका पाते हैं, तो बांग्लादेश के खिलाफ भी वें जिम्बॉब्वे जैसी धमाकेदार पारी खेल सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की हो सकती है और शुभमन गिल को टीम से बाहर किया जा सकता है और गिल के बजाय के यशस्वी जयसवाल और अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं और अगर इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी सफल रहती है, तो गंभीर इन दोनों को टी20 विश्व कप 2026 में मौका दे सकते हैं।
19 सितंबर से शुरू होगी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज
भारत और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया भारत में लौट आएगी और करीब 45 दिनों के ब्रेक के बाद बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को और दूसरा मैच 27 सितंबर से होगी। इसके बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलेगी और इस सीरीज में अभिषेक शर्मा की वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन को इस देश ने दिया कप्तानी का खुला ऑफर, भारत के होनहार विकेटकीपर को अपना बनाना चाहता ये मुल्क