Abhishek Sharma: टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2024 में हुए ज़िम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के मैदान पर हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 34 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 79 रनों की पारी की मदद से ही अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत अर्जित करने में अहम भूमिका निभाई थी.
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की बात करें तो इस मुकाबले से पहले वो पंजाब (Punjab) के लिए सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी भी कर रहे थे. उस टूर्नामेंट में हुए एक मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने मात्र 28 गेंदों पर शतक लगाया था और अपनी टीम को मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई थी.
सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ 28 गेंदों पर जड़ा था शतक
5 दिसंबर 2024 को पंजाब और मेघालय के बीच हुए एक टी20 मुकाबले में पंजाब के लिए खेलते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 8 चौके और 11 छक्के की मदद से महज 28 गेंदों पर शतक जड़ा था. अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक ने 365 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. अभिषेक शर्मा की इस पारी के बदौलत ही पंजाब (Punjab) की टीम ने मेघालय के द्वारा सेट किए गए टारगेट को महज 9.3 ओवर में अपने नाम कर लिया था.
अभिषेक शर्मा ने सैयद मुस्ताक अली में किया था जबरदस्त प्रदर्शन
सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 (SMAT 2024-25) के संस्करण में पंजाब की टीम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. जिस कारण से अभिषेक शर्मा ने उस संस्करण में महज 7 मुकाबले खेले थे. उन 7 मुकाबलो में अभिषेक शर्मा ने 42.50 की औसत और 216.10 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए है. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इस दौरान टी20 टूर्नामेंट में 1 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी भी खेली थी.
इंग्लैंड टी20 सीरीज में अच्छा करना चाहेंगे अभिषेक
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इंग्लैंड टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में अपने बल्ले से प्रहार करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की ईडन गार्डन के मैदान पर धज्जियां उड़ा दी. अभिषेक शर्मा ने पहले मुकाबले में टीम के लिए 79 रन बनाए और इस तरह अब अभिषेक शर्मा चाहेंगे कि इंग्लैंड टी20 सीरीज (England T20 Series) के बचे हुए 4 मैच में भी वो शानदार बल्लेबाजी करके टी20 फॉर्मेट में अपनी जगह प्लेइंग 11 में सेट कर ले.
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी से अक्षर पटेल की छुट्टी! नहीं खेलेंगे एक भी मैच, ये तगड़ा ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस