Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर के मैदान पर खेला जाएगा.
ग्वालियर के मैदान पर 14 साल के बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला होगा. पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक मजबूत प्लेइंग 11 तय किया है. जिसमें अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और रियान पराग का नाम शामिल है.
वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को मिलेगी ओपनिंग की जिम्मेदारी
टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टी 20 मैच के लिए टीम के प्लेइंग 11 में बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा और वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया (Team India0 के लिए टी20 फॉर्मेट में बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार बतौर ओपनर साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान खेला था.
संजू, सूर्य और पराग संभालेंगे मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी
ग्वालियर के मैदान पर होने वाले पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर प्लेइंग 11 में बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) और रियान पराग को शामिल होने का मौका दे सकते है. इन 3 खिलाड़ियों पर पहले टी20 मैच के दौरान मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी होगी.
हर्षित राणा और मयंक यादव को मिल सकता है डेब्यू का मौका
टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच की प्लेइंग 11 में हर्षित राणा और मयंक यादव को इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का मौका दे सकते है. इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका देकर टीम बांग्लादेश टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करना चाह रही है.
पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह