दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) क्रिकेट से संन्यास के बाद बतौर कॉमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के तौर पर काम करना शुरू कर दिया है। ये मौजूदा समय में समकालीन क्रिकेट के ऊपर लगातार नजर बनाए हुए हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं देने में जरा भी देर नहीं लगाते हैं। कई मर्तबा इनके बयान के बाद विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। हाल ही में इन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद की स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही है। कहा जा रहा है कि, इन्होंने बिना किसी जांच के ही इतनी बड़ी प्रतिक्रिया दे दी है।
Sunil Gavaskar ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हाल ही में एक बड़ी बयानबाजी कर दी है और इसके बाद सोशल मीडिया पर इन्हें ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल बात यह है कि, सुनील गावस्कर ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025’ को लेकर बड़ा बयान कर दिया है। दरअसल बात यह है कि, सुनील गावस्कर ने कहा है कि, इस सीरीज को टीम इंडिया आसानी के साथ 3-1 से अपने नाम करेगी। इसके बाद कंगारू मीडिया के द्वारा इन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
Former Indian legend Sunil Gavaskar predicts that Rohit Sharma and his team will clinch the Border-Gavaskar Trophy 🏆🇮🇳! With such a powerhouse lineup, the excitement is building for the epic India vs Australia clash! 🔥#SunilGavaskar #India #AUSvIND #Tests #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/9nzy58Q4mb
— BharatSports.com (@bharathsports1) September 2, 2024
जीत की हैट्रिक लगा सकती है टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को आखिरी मर्तबा साल 2014-15 में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से टीम इंडिया 4 मर्तबा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत चुकी है। भारतीय टीम ने अपने आखरी 2 ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है। ऐसे में अगर साल के आखिरी में खेली जाने वाली इस सीरीज में भी टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो फिर ये भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हैट्रिक हो सकती है।
इस दिन से शुरू होगी सीरीज
‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025’ में 5 टेस्ट मैच शामिल हैं। इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा और वहीं दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबरें के मैदान में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा और आखरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के मैदान में खेला जाएगा। ये सीरीज ‘WTC 2023-25’ के अंतर्गत टीम इंडिया की आखिरी सीरीज साबित होगी।