India vs Australia Adelaide Test: इंडियन क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की ओर से कई युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि हाल ही में आई खबर के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) मैच में भारतीय टीम अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। मौजूदा जानकारी के अनुसार एडिलेड टेस्ट में इंडियन टीम की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शुभमन गिल (Shubman Gill) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) खेलते दिखाई दे सकते हैं। इस वजह से पर्थ टेस्ट में खेलते दिखाई दे रहे 3 खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।
अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें टीम इंडिया अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। मौजूदा जानकारी के अनुसार एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही साथ शुभमन गिल और मोहम्मद शमी भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को होना पड़ सकता है बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा अब टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में वह एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में खेलते दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही साथ खबर आ रही है कि शुभमन गिल इंजरी से तेजी से रिकवर हो रहे हैं और वह भी वापसी कर सकते हैं।
इसके अलावा खबर आ रही है कि शमी भी टीम इंडिया के साथ जुड़ने वाले हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इन सभी चीजों का अपडेट दिया जाना बाकि है। ऐसे में कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन अगर यह तीनों एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में खेलते दिखाई देंगे तो देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को बाहर जाना पड़ सकता है।
Adelaide Test में कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।