Afghanistani Cricketer : क्रिकेट में शतक लगाते तो आपने कई बार देखा होगा, दोहरा शतक भी अब आम हो गया है। लेकिन एक ऐसी टीम के खिलाड़ी ने तिहरा शतक जड़ दिया, जिसका किसी को अंदाज़ा भी नहीं था। दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने 556 मिनट तक मैदान में टिक कर तिहरा शतक जड़ा और इतिहास रच दिया।
इस खिलाड़ी ने मैदान में चौकों की बरसात कर दी, सामने वाली टीम पस्त हो गई और इस खिलाड़ी को आउट करने की तरकीब ही नहीं ढूंढ़ पाई। इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर सभी गेंदबाज़ों को खूब पानी पिलाया। वहीं, इस खिलाड़ी की चर्चा आज भी खूब होता है। आइये आपको बताते हैं कि अफगानिस्तान के किस खिलाड़ी ने 303 रनों का इतिहास रचा।
इस खिलाड़ी ने जड़ा 300 रन
यह कारनामा अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने अफगानिस्तान की ही ज़मीन पर कर दिखाया। दरअसल, साल 2017 में अलोकोज़े अहमद शाह अब्दाली 4 दिवसीय टूर्नामेंट फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट का मुकाबला चल रहा था। इस दौरान यह मुकाबला बूस्ट रीजन और स्पिन घर रीजन के बीच खेला जा रहा था। पहले बल्लेबाज़ी बूस्ट रीजन ने की, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
इसके बाद स्पिन घर रीजन बल्लेबाज़ी करने आई और अफगानिस्तान के खिलाड़ी बहिर शाह ने धमाकेदार पारी खेल दी। उन्होंने 550 मिनट मैदान में बिताए और 465 गेंदों का सामना किया। इसके बाद उन्होंने 303 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया। उन्होंने 36 चौके और एक छक्का जड़ा। अंत तक गेंदबाज़ उन्हें आउट नहीं कर पाए और वह 303 रनों पर नाबाद रहे।
पहले पारी में कैसा रहा मैच
पहली पारी में बूस्ट रीजन ने बल्लेबाज़ी की और 355 रनों का स्कोर खड़ा किया। बूस्ट रीजन की ओर से दो खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली। एक करीम सादिक और दूसरे खैबर उमर। वहीं, स्पिन घर रीजन की ओर से जमीर खान ने 5 विकेट चटकाए। इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी स्पिन घर रीजन ने 648 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया और महज़ 7 विकेट गिरने के बाद पारी को डिक्लेयर कर दिया। इसमें बहर शाह का 303 रन काफी अहम रहा।
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के लिए लकी चार्म बन चुका है ये खिलाड़ी, जब-जब खेला टेस्ट मैच, तब-तब भारत को मिली शानदार जीत
दूसरी पारी में जीता मुक़ाबला
फिर दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आई बूस्ट रीजन की टीम इस मुकाबले में कुछ नहीं कर पाई और महज़ 155 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इसके बाद यह मुकाबला स्पिन घर रीजन ने 138 रन और एक पारी से जीत लिया। वहीं, बहिर शाह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
अगर हम बहिर शाह के आंकड़ों पर नज़र डालें तो उन्होंने अफगानिस्तान के लिए महज़ एक ही टेस्ट मुकाबला खेला है। लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 54 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 93 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 55.28 की औसत से 4257 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 56.91 है। उनके नाम 13 शतक और 17 अर्धशतक दर्ज हैं।