Afghanistan : क्रिकेट की लोकप्रियता हर दिन बढ़ती जा रही है. छोटे फॉर्मेट के आने से लोगों को क्रिकेट देखने में खूब मजा आ रहा है. टी20 में जब बल्लेबाज चौके और छक्के जड़ते हैं तब दर्शक खूब एंजॉय करते हैं. टी20 में बल्लेबाज जब शतकीय पारी खेलता है तो उसे खूब सराहा जाता है. कम गेंदों में चौके छक्के लगा कर बल्लेबाज खूब रन बटोरते हैं. वहीं आज इस लेख में आपको एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने टी20 में धमाका मचा दिया. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जिसने टी20 में मचा दिया था तहलका.
Afghanistan के हजरतुल्लाह ने जड़े थे 162 रन
टी20 में शतक लगाना कोई आसान बात नहीं होती. वहीं अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी ने तो 150 से अधिक रन इस फॉर्मेट में बना दिए थे. ये मुकाबला साल 2019 में देहरादून में खेला गया था. ये मुकाबला आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच चल रहा था. इसी दौरान अफगानिस्तान के ओपनर हजरतुल्लाह ज़ज़ाई ने शानदार पारी खेली थी. हजरतुल्लाह ने 62 गेंदों में 261.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 162 रन जड़ें थे. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 16 छक्के जड़े थे. हजरतुल्लाह की इस पारी को खूब सराहा गया था और उनकी खूब चर्चा हुई थी.
कैसा रहा था मैच का हाल
वहीं अगर मैच की बात करे तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी अफगानिस्तान के टीम ने की थी. अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 विकेट खोए थे. अफगानिस्तान की ओर से उस्मान घनी ने भी शानदार 73 रनों की पारी खेली थी. वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने आई आयरलैंड की टीम महज़ 194 रन ही बना पाई थी.
194 रनों पर टीम ने 6 विकेट खो दिए थे. अफगानिस्तान की ओर से रशीद खान ने शानदार गेंदबाजी की थी. राशिद ने इस मुकाबले में 4 विकेट चटकाए थे. और अंत में इस मुकाबले को 84 रनों से अपने नाम कर लिया था. इस जीत के बाद हजरतुल्लाह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, और इस तरह आयरलैंड को शिकस्त हाथ लगी थी.
ये भी पढ़ें: कप्तानी के मामले में Dhoni-Kohli-Rohit का कॉम्बो है ये खिलाड़ी, Team India का होगा अगला कैप्टन