GT Captain Dropped From Squad: क्रिकेट जगत में सभी फैंस की नजर इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी व्हाइट बॉल सीरीज पर टिकी हुई है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 खेलने हैं। दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में हो रही है।
इस बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए अपने स्क्वाड घोषित कर दिए हैं। टेस्ट स्क्वाड में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके दिग्गज को जगह नहीं दी गई है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट Squad में GT के कप्तान का नहीं हुआ चयन
अफगानिस्तान को जिम्बाब्वे दौरे पर 20 से 24 अक्टूबर के बीच हरारे में टेस्ट मैच खेलना है। इसके लिए अफगानिस्तान ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। हालांकि, आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान को जगह नहीं दी गई है।
आप सोच रहे होंगे कि क्या राशिद को स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया है, तो हम बता दें कि ऐसा नहीं है। दरअसल, अफगानिस्तान का आगे का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है और राशिद खान पिछले कुछ समय से इंजरी की समस्या भी परेशान रहे हैं।
इसी वजह से उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से आराम दिया गया है, ताकि वह आगे के लिए फिट रहें और तरोताजा महसूस करें। राशिद को टेस्ट में नहीं चुना गया है लेकिन 3 मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान के स्क्वाड का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
अफगानिस्तान ने टेस्ट Squad में कुछ नए और पुराने खिलाड़ियों को भी दिया वापसी का मौका
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान ने अपने स्क्वाड (Afganistan Squad) में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया है, जिनका हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है। इनमें से कुछ पहली बार चुने गए हैं, जबकि कुछ वापसी कर रहे हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जियाउर रहमान, बाएं हाथ के स्पिनर शराफुद्दीन अशरफ और लेग स्पिनर खलील गुरबाज, सभी ने घरेलू लाल गेंद सत्र में प्रभावित किया। इसी वजह से इन्हें टेस्ट स्क्वाड में जगह दी गई है।
बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर शाहिदुल्लाह को लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और उन्हें टेस्ट और टी20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेले गए सीमित ओवरों के मैचों में खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बशीर अहमद ने टेस्ट टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है।
हशमतुल्लाह शाहिदी टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे, जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, बहिर शाह और विकेटकीपर अफसर जजई और इकराम अलीखिल भी शामिल हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ T20I सीरीज के अफगानिस्तान ने मजबूत Squad किया घोषित
अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 29 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच हरारे में ही होने वाली टी20 सीरीज के लिए काफी मजबूत स्क्वाड घोषित किया है, जिसमें कप्तान राशिद खान के साथ मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद भी शामिल हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज फरीद मलिक और अब्दुल्ला अहमदजई भी इसका हिस्सा हैं। वहीं, ऑलराउंडर एजाज अहमद अहमदजई की वापसी हुई है, जिन्होंने 2024 में डेब्यू किया था।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए अफगानिस्तान का टेस्ट और टी20 Squad
अफगानिस्तान का टेस्ट स्क्वाड: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अब्दुल मलिक, अफसर जजई (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), बहिर शाह, शाहिदुल्लाह, इस्मत आलम, शराफुद्दीन अशरफ, जियाउर रहमान अकबर, यामीन अहमदजई, जिया उर रहमान शरीफी, खलील गुरबाज और बशीर अहमद
रिजर्व: इब्राहिम अब्दुलरहीमजई, सेदिकुल्लाह अटल और शम्स उर रहमान
अफगानिस्तान का टी20 स्क्वाड: राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, शाहिदुल्लाह, इजाज अहमद अहमदजई, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, बशीर अहमद, फरीद मलिक और अब्दुल्ला अहमदजई
रिजर्व: एएम गजनफर और फरीदून दाऊदजई
ACB Name Squad for the One-off Test Match and T20I Series against Zimbabwe!
Kabul, October 15, 2025: Afghanistan Cricket Board’s National Selection Committee today finalized the Afghanistan National Team’s Squads for the one-off Test match and the three-match T20I series against… pic.twitter.com/eLNP1oB1UR
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 15, 2025
अफगानिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे का पूरा शेड्यूल
तारीख | मैच | समय |
---|---|---|
20 अक्टूबर 2025 | टेस्ट मैच (एकमात्र) | दोपहर 1:30 बजे |
29 अक्टूबर 2025 | पहला टी20 | शाम 5:00 बजे |
31 अक्टूबर 2025 | दूसरा टी20 | शाम 5:00 बजे |
2 नवंबर 2025 | तीसरा टी20 | शाम 5:00 बजे |