Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India):  भारत और अफगानिस्तान के दरमियान पिछले एक दशक में रिश्ते लगातार सुधरे हैं और दोनों ही देशों के बीच एक दूसरे को लेकर सामान्य समझदारी भी हैं। दोनों ही देशों के बीच रिश्ते क्रिकेट के मैदान में भी दिखाई देता है और टीम इंडिया और अफगानिस्तान के मुकाबले को खासा सराहा भी जाता है।

टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान के दरमियान टी20 सीरीज को साल 2024 के शुरुआत में आयोजित किया गया था और इस सीरीज के माध्यम से आर्थिक रूप से बीसीसीआई ने अफगानिस्तान की मदद की थी। इसके साथ ही बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के लिए अपने मैदानों में खेलने की अनुमति दे दी है। लेकिन हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा फैसला किया है जिसए सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

अफगानिस्तान ने दिया Team India को धोका

Mohammad Younis
Mohammad Younis

इन दिनों अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ी हुई एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जिसे सुनकर टीम इंडिया (Team India) के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को टीम का मेंटर नियुक्त कर दिया गया है। क्रिकेट बोर्ड के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद युनिस को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मोहम्मद युनिस पहले भी निभा चुके हैं यह जिम्मेदारी

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद युनिस को कोचिंग का अच्छा खासा तजुर्बा है और इनकी निगरानी में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन को सुधारा है। जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा मिस्बाह उल हक को टीम की कमान सौंपी गई थी उस वक्त युनिस को बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके साथ ही इन्होंने सकलैन मुश्ताक की कोचिंग में भी इन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

अफगानिस्तान पहले भी उठा चुकी है ये कदम

पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और टीम ने कई बड़ी टीमों को हराया है। क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के ठीक पहले इन्होंने भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा को मेंटर के रूप में यह जिम्मेदारी सौंपी थी। वहीं टी20 वर्ल्डकप 2024 के ठीक पहले इन्होंने ड्वेन ब्रावो को भी टीम का मेंटर नियुक्त किया था। इन दोनों ही टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था।

इसे भी पढ़ें – विजय हजारे टूर्नामेंट से भारत को मिल गया अगला जसप्रीत बुमराह, अगले 10 सालों विदेशी बल्लेबाजों के नाक में करेगा दम

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...