Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली है. ऐसे में अब टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की अगुवाई में साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतकर टी20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी.
इसी बीच रिपोर्ट्स यह है कि भी साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में शामिल 2 भारतीय खिलाड़ी जो इस समय अपने फॉर्म से जूझ रहे है. उनको लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी यह 2 खिलाड़ी कुछ खास कर पाने में नाकाम होते है तो जय शाह (Jay Shah) उन्हें आने वाले समय में कभी भी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं देंगे.
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में फ्लॉप साबित हुए यह 2 भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने साउथ अफ्रीका दौरे पर अब तक खेले 3 टी20 मुकाबले में बेहद ही खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. वहीं दूसरी तरफ ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 1 शतक लगाया था लेकिन उसके बाद संजू सैमसन अगले दो टी20 मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रहे.
जिस कारण से रिपोर्ट्स आ रही है कि अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अंतिम टी20 मुकाबले में भी रिंकू सिंह (Rinku Singh) और संजू सैमसन (Sanju Samson) कुछ इसी तरह का प्रदर्शन करते है तो बोर्ड उन्हें दौरे से बाहर करने का फैसला कर सकती है.
सूर्यकुमार यादव भी टी20 सीरीज में दिखाना चाहेंगे अपना कमाल
टीम इंडिया (Team India) के टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के लिए निजी तौर पर यह टी20 सीरीज कुछ खास नहीं रही है. साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए पहले तीन टी20 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने महज 26 रन बनाए है. जिस कारण से अब सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज के लिए आखिरी मुकाबले में अपने बल्ले का कमाल दिखाना चाहेंगे.
चौथे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और यश दयाल