Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

क्रिकेट जगत में अफ्रीका की हो गई थू-थू, 5 मिनट में 120 गेंदों का खेल खत्म, पूरी टीम 7 रन पर ऑलआउट

Africa

Africa: क्रिकेट का खेल ऐसा खेल है जहां आए दिन नए रिकॉर्ड्स बनते टूटते रहते हैं। यह खेल जितना रोचक है उतना ही आश्चर्य से भरा हुआ भी। इसमें हर गेंद पर फैंस की नजरें टिकी रहती हैं, इस खेल में हर गेंद में खेल पलट सकता है। कई बार ऐसा हुआ जब क्रिकेट के दिग्गजों ने ऐसे बड़े रिकॉर्ड  बनाए हैं जोकि उनकी पहचान बन गए हैं और कई बार ऐसा हुआ कि वही रिकॉर्ड उनके शर्म का कारण भी बना है। 

आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे ही मैच के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें अफ्रीका (Africa) की बहुत ही थू-थू हुई थी। उस मैच में में अफ्रीका टीम (Africa Team) को एक शर्मनाक का सामना करना पड़ा था। क्रिकेट के इतिहास में शायद ही उसके शर्मनाक हार किसी टीम को झेलनी पड़ी थी। महज 5 मिनट में ही 20 ओवरों का यह खेल खत्म गया और पूरी की पूरी टीम केवल 7 रन में ही ऑलआउट हो गई। 

7 रनों पर सिमटी Africa टीम 

Africa

दरअसल यहां पर हम जिस मैच की बात कर रहे हैं वह आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप उप क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप सी का मैच था। जिसमें नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट (Nigeria vs Ivory Coast) टीमें आमने सामने  थी। यह टी20 मैच साल नवंबर में खेला गया। जिसमें आइवरी कोस्ट की टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा।

मैच में आइवरी कोस्ट की टीम केवल 5 मिनट के अंदर ही महज 7 रनों पर सिमट कर रह गई। टीम अपनी पारी को 10 ओवर तक भी नहीं लेकर जा पाई। 7.3 ओवर में ही आइवरी कोस्ट की टीम ऑलआउट हो गई। 

क्रिकेट जगत में अफ्रीका की हो गई थू-थू, 5 मिनट में 120 गेंदों का खेल खत्म, पूरी टीम 7 रन पर ऑलआउट 1

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में 1 नहीं, बल्कि 3 बार होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, यहाँ जानें पूरी डिटेल

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल 

नाइजीरिया बनाम आइवरी कोस्ट (Nigeria vs Ivory Coast) के बीच यह टी20 मैच नवंबर 2024 में खेला गया था। नाइजीरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। नाइजीरिया के सेलिम सलाऊ ने इस मैच में करिश्माई पारी खेलते हुए 112 रन  बनाए। 

दूसरी पारी में 272 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आइवरी की टीम बहुत ज्यादा समय तक क्रीज पर टिक नहीं सकी और चंद मिनटो में ही 7.3 ओवर में 7 रन बनाकर ढ़ेर हो गई। अंत में नाइजीरिया ने 264 रनों से मैच को अपने नाम किया। 

बिना खाता खोल 7 खिलाड़ी हुए आउट 

आइवरी कोस्ट के खिलाड़ियों ने उस दिन बेहद निराश किया है। टीम में 7 खिलाड़ी ऐसे थे जोकि बिना अपना खाता खोले ही आउट हो गए थे। 7 बल्लेबाज शून्य पर ही आउट हुए थे। केवल 3 बल्लेबाज ही इस मैच में अपना खाता खोलने में सफल रहे। बता दें आइवरी के सलामी बल्लेबाज औटारा मोहम्मद ही टॉप स्कोरर रहे जिसने महज 4 रन बनाए थे। उनके अलावा मिमी एलेक्स और मैगा इब्राहिम ने एक-एक ही बनाए थे। 

आइवरी को इतनी जल्दी समेटने में नाइजीरिया के दो गेंदबाज का योगदान था। नाइजीरिया के गेंदबाज इसाक दानलादी और प्रॉस्पर उसेनी ने मैच में 3-3 विकेट चटकाए थे।

यह भी पढ़ें: SL vs BAN Dream11 Prediction in Hindi: Dream11 की परफेक्ट टीम तैयार! आज ही बनाएं और जीतें लाखों

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!