Reeza Hendricks: आईपीएल (IPL) की तर्ज पर साउथ अफ्रीका में शुरू हुए SA 20 में 1 अक्टूबर 2024 को इस टी20 लीग के तीसरे सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन किया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि SA 20 की भी सभी फ्रेंचाइजी के मालिक आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजियों के मालिक ही है.
ऐसे में इस ऑक्शन में जिस खिलाड़ी को जो फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ने के लिए करोड़ो खर्च कर रही है वहीं फ्रेंचाइजी आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) के दौरान भी उन खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात कर सकती है. इसी बीच साउथ अफ्रीका के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट में खेलने वाले रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ की भारी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है.
रीजा हेंड्रिक्स को एमआई केपटाउन ने 2.7 करोड़ में ख़रीदा
साउथ अफ्रीका (South Africa) के 35 वर्षीय स्टार खिलाड़ी रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) को एमआई केपटाउन ने SA 20 के तीसरे संस्करण से पहले फ्रेंचाइजी में 2.7 करोड़ की राशि देकर शामिल किया. SA 20 के इस संस्करण में 13 खिलाड़ी बिके जिसमें सबसे अधिक पैसा साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) को एमआई केपटाउन ने ही दिया.
Reeza Hendricks lights up the #BetwaySA20 player auction as he fetches a bid of R4.3 million from MI Cape Town 😲💰
— SuperSport 🏆 (@SuperSportTV) October 2, 2024
रीजा हेंड्रिक्स के टी20 क्रिकेट के आंकड़े है कुछ इस प्रकार
35 वर्षीय साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) ने इंटरनेशनल लेवल पर अब तक 73 टी20 मुकाबले खेले है. इन 73 टी20 मुकाबले में रीजा हेंड्रिक्स ने 30.01 की औसत और 130.01 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2101 रन बनाए है. रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) ने इस दौरान टी20 क्रिकेट में 17 शतकीय पारी भी खेली है.
SA 20 2025 के सीजन के लिए एमआई केपटाउन की टीम स्क्वॉड
राशिद खान, बेन स्टोक्स, कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, अज़मतुल्लाह उमरजई, डेवाल्ड ब्रेविस, रयान रिकेलटन, जॉर्ज लिंडे, नुवान तुषारा, कॉनर एस्टरहुइज़न, डेलानो पोटगिएटर, रासी वैन डेर डुसेन, थॉमस काबर, क्रिस बेंजामिन, कॉर्बिन बॉश, कॉलिन इनग्राम, रीज़ा हेंड्रिक्स, डेन , ट्रिस्टन लुस
MI CAPE TOWN UNVEILS THEIR POWER-PACKED SQUAD FOR SA20 2025! 💥
The MI franchise has assembled a DREAM TEAM! 😍
A perfect blend of experience, talent, and firepower! 🔥#MICapeTown #SA20 #DreamTeam #MIFranchises #Cricket #T20 #PremierLeague pic.twitter.com/SSKxeP2UOm
— Akshay Tadvi 🇮🇳 (@AkshayTadvi28) August 16, 2024