राइली रूसो (Rilee Rossouw): राइली रूसो (Rilee Rossouw) साउथ अफ्रीका के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से अपनी टीम को कई मैच जिताये है. हालाँकि अंतराष्ट्रीय स्तर पर उनको ज्यादा मौका नहीं मिल पाया है लेकिन फिर भी उन्होंने सीमित मौकों में ही अपना नाम बना लिया है.
वो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. उन्होंने अपनी टीम के लिए कई ऐसी पारियां खेली हैं जिससे उनकी टीम हारा हुआ मैच जितने में सफल हुई है.
Rilee Rossouw ने खेली थी धमाकेदार पारी
इस आर्टिकल में हम राइली रूसो की ताबड़तोड़ पारी के बारे में जानेंगे। राइली रूसो ने इस मैच में 348 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे और उस दौरान उन्होंने 291 गेंदों का सामना किया था. जिसमें उन्होंने 47 चौके और 8 छक्के की मदद से 319 रन बनाये थे. इस पारी में उन्होंने 236 रन बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
राइली रूसो ने लगाया था तिहरा शतक
दरअसल ये मैच साउथ घरेलू टूर्नामेंट सुपर स्पोर्ट्स सीरीज में टाइटंस और ईगल्स के बीच खेला गया था, जिसमें डीन एल्गर और राइली रूसो के शानदार बल्लेबाजी की वजह से ईगल्स पहली पारी में पहाड़ सा स्कोर बनाने में सफल हुई थी. डीन एल्गर ने 161 तो वहीँ राइली रोसु के तिहरे शतक की बदौलत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 570 रनों पर घोषित कर दी.
टाइटंस ने भी ईगल्स के जवाब में अच्छी बल्लेबाजी की. गुलाम बोदी के 161 रन बनाये जबकि फरहान बेहरदीन शतक मारने से 1 रन से चूक गए. बेहरदीन ने 99 रन बनाये जिसकी बदौलत टाइटंस ने अपनी पारी 9 विकेट पर 546 रनों पर डिक्लेअर कर दी थी.
टाइटंस की रोमांचक जीत
ईगल्स की तरफ से दूसरी पारी बहुत ही ख़राब गई. राइली रोसु को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका. राइली रूसो ने इस पारी में भी 64 रन बनाये लेकिन कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका. पिएरे जौबर्ट की घातक गेंदबाजी के आगे ईगल्स की टीम 164 रन पर सिमट गई.
टाइटंस की टीम के समाने मैच जीतने के लिए 189 रनों का लक्ष्य था. जिसको ब्लैक और कोबस के पचासों की बदौलत टाइटंस ने 2 विकेट रहते मैच जीत लिया था.