afridi

Abbas Afridi: 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। जिस पर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान के गेंदबाज अब्बास अफरीदी (Abbas Afridi) को उनकी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। लेकिन वह आज हम अफरीदी की गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी की बात करने वाले हैं।

Abbas Afridi ने अपनी बल्लेबाजी से मचाया धमाल

Abbas Afridi

पाकिस्तान टीम ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराकर उसमें जीत दर्ज की है, साथ ही मौजूदा समय में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसी बीच अब्बास अफरीदी (Abbas Afridi) ने अपनी गेंदबाजी नहीं बल्कि अपनी बल्लेबीज से सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड (Sui Northern Gas Pipelines Limited) की ओर से खेलते हुए  11 चौके और 7 छक्के की बदौलत 112 रनों की शानदार पारी खेली।

Abbas Afridi

यह रहा मैच का हाल

अब्बास अफरीदी ने 5 अक्टूबर 2024 में ईशाल एसोसिएट्स के खिलाफ और सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड के लिए खेलते हुए 112 रनों की शानदार पारी खेली। इस वनडे मुकाबले में  सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईशाला की टीम ने 351 रन बनाए। जिसके जवाब में  सुई नॉर्दर्न ने भी 351 रन बनाए, जिसके बाद मुकाबला टाई रहा।

कुछ ऐसे हैं आंकड़े

23 वर्षीय अब्बास अफरीदी एक होनहार पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। उन्होंने इसी साल पाकिस्तान क्रिकेट टीम में डेब्यू किया है। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान टीम के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9.25 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए हैं। बता दें कि अफरीदी ने अभी तक वनडे और टेस्ट इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6..’, ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बने रोहित शर्मा, कोहली के गढ़ में छुड़ाए कंगारुओं के छक्के, 222 मिनट की बैटिंग में जड़ा दोहरा शतक