Pakistan: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दो ऐसे देश जिनमें बहुत सी समानताएं है लेकिन आज भारत शिखर की तरफ बढ़ रहा है जबकि पाकिस्तान गर्त में जा रहा है। पाकिस्तान की आज जो खस्ता हालत है उसका जिम्मेदार वो खुद है। दोनों देशों के बीच कई लड़ाई हो चुकी है जिसमें पाकिस्तान को हमेशा मुंह की खानी पड़ी है उसके बाद भी वो बाज नहीं आ रहा है, ऐसे में जब भी दोनों देशों के बीच किसी भी खेल में कोई मुकाबला होता है तो वो काफी दिलचस्प होता है। वहीं अगर क्रिकेट का मैच हो तो पूरे विश्व की नजरें उस मुकाबले पर टिक जाती है।
एक बार फिर से एक हफ्ते बाद भारत और पाकिस्तान की टीम कमाने सामने आने वाली है जिसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी गई है। भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार से दिख सकती है।
WCL के लिए Pakistan ने किया टीम का ऐलान
जब से टी20 क्रिकेट का क्रेज बढ़ा है तब से ही पिछले कुछ समय में लीजेंड्स लीग की भी तादाद काफी बढ़ गई है। इंग्लैंड में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, वेस्टइंडीज चैंपियंस, साउथ अफ्रीका चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस की टीम शामिल है। इस लीग के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की शुरुआत 18 जुलाई से इंग्लैंड में होनी है।
इस लीग का पहला मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला जाएगा। जबकि पाकिस्तान को अपना दूसरा मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ खेलना है। ये मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा।
हफीज संभालेंगे Pakistan की कमान
इस मुकाबले में ही सबकी नजरें टिकी हुई है। इस के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन भी लगभग तैयार है। इस बार पाकिस्तान की टीम की कमान पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज संभाल रहे होंगे। हफीज ने कुछ समय पहले ही रिटायरमेंट ली थी और अब वो कमेंट्री के साथ लीजेंड्स लीग में ही दिखते है।
हफीज ने पाकिस्तान टीम की भी कप्तानी की है और उन्हें इसका अच्छा खास अनुभव है। पाकिस्तान भारत के खिलाफ होने वाले मैच में शरजील खान के साथ ओपन कर सकती जबकि उनका साथ देने के लिए कामरान अकमल मौजूद होंगे।
मालिक, हफीज और अफरीदी की जोड़ी पर है दारोमदार
वहीं नंबर 3 की जिम्मेदारी खुद कप्तान हफीज संभाल सकते है, जबकि नंबर 4 पर शोएब मलिक खेलते हुए दिख सकते है। वहीं नंबर 5 की जिम्मेदारी पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज खान सम्भाल सकते है। सरफराज ने भी कुछ समय पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को।अलविदा बोला है। जबकि नंबर 6 पर बूम बूम अफरीदी अपना जलवा बिखरते हुए दिख सकते है।
अफरीदी के साथ फिनिशिंग रोल की जिम्मेदारी आसिफ अली के ऊपर होगी जबकि गेंदबाजी में उनके पास काफी अच्छे खिलाड़ी है। पाकिस्तान के पास पेस बैटरी काफी अच्छी है। उनके पास वहां रियाज, सोहेल खान और सोहेल तनवीर के रूप में शानदार पेस तिकड़ी मौजूद है।
WCL के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद हफीज (कप्तान), शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, कामरान अकमल, आमिर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर।