Rohit Sharma: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 142 रनों से जीत अर्जित की है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने न सिर्फ इंग्लैंड को इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप प्रदान की है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के सामने 14 साल के बाद यह कारनामा भी दोहराया है. वहीं दूसरी तरफ यह मुकाबला टीम इंडिया के उप- कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए भी काफी खास रहा था. उन्होंने इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए न सिर्फ शतक लगाया था बल्कि उन्होंने इस मुकाबले में 5 बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे.
IND VS ENG: 3RD ODI MATCH STATS:
1. शुभमन गिल ने अहमदाबाद के मैदान पर खेला अपना 50वां वनडे मुकाबला.
2. शुभमन गिल ने अपने 50वें वनडे मुकाबले में 2500 रनों का आंकड़ा छुआ.
3. पहले 50 वनडे में 2500 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने शुभमन गिल.
4. शुभमन गिल ने अहमदाबाद के मैदान पर जड़ा अपना 7वां शतक.
5. 3 वनडे में लगातार 3 अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए शुभमन
6.भारत बनाम इंग्लैंड की सबसे बड़ी वनडे जीत (रनों के हिसाब से)
158 रन राजकोट 2008
142 रन अहमदाबाद 2025*
133 रन कार्डिफ़ 2014
127 रन कोच्चि 2013
126 रन हैदराबाद 2011
7. इस श्रृंखला में ब्रूक बनाम हर्षित
03 पारियां
12 गेंदें
09 रन
3 बार आउट
08. 2011 के बाद 12वीं वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने विरोधी टीम का किया क्लीन स्वीप
09.भारत में वनडे में किसी मेहमान बल्लेबाज का सबसे कम औसत (शीर्ष 7 में न्यूनतम 15 पारियां)
13.52 गाइ व्हिटाल
16.47 जोस बटलर
20.16 एंड्रयू फ्लिंटॉफ
23.38 मोहम्मद नबी
23.50 ड्वेन ब्रावो
10. इस श्रृंखला में जो रूट बनाम बाएं हाथ के स्पिनर
48 गेंदें
39 रन
03 बार आउट
औसत 13.00
स्ट्राइक रेट 81.25
11. इस दौरे पर साल्ट बनाम अर्शदीप
05 पारियां
28 गेंदें
24 रन
03 बार आउट (तीनों विकेट शॉर्ट गेंदों पर गिरे हैं)
12. वनडे में इंग्लैंड के लिए लगातार चार 50+ ओपनिंग पार्टनरशिप
ग्रीम फाउलर – 1983 में क्रिस तवारे
2019 में जेसन रॉय – जॉनी बेयरस्टो
2023 में फिल साल्ट – विल जैक
2024-25 में फिल साल्ट – बेन डकेट
13. चौथी बार इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया ने सीरीज में किया क्लीन स्वीप
14. साल 2011 के बाद रोहित शर्मा ने 14 साल बाद वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड का किया सूपड़ा साफ
15. रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया ने किया पहला क्लीन स्वीप
16. अहमदाबाद में सबसे बड़ा वनडे स्कोर
365/2 एसए बनाम भारत 2010
356 भारत बनाम इंग्लैंड 2025 *
325/5 भारत बनाम वेस्टइंडीज 2002
324/4 वेस्टइंडीज बनाम भारत 2002
319/7 पाक बनाम भारत 2007
17. केएल राहुल पिछली चार पारियों में नंबर 5 पोजीशन पर
102(64)
39*(20)
66(107)
40(29)
18.टीम इंडिया के खिलाफ भारत में लेग स्पिनरों द्वारा 4 विकेट
4/49 ब्रैड हॉग नागपुर 2007
4/45 एडम ज़म्पा चेन्नई 2023
4/64 आदिल रशीद अहमदाबाद 2025
19. वनडे में पहली 50 पारियों के बाद सर्वाधिक रन
2587 शुभमन गिल
2486 हाशिम अमला
2386 इमाम-उल-हक
2262 फखर ज़मान
2247 शाई होप
20. तीनों फॉर्मेट में एक ही जगह पर शतक लगाने वाले खिलाड़ी
फाफ डु प्लेसिस – वांडरर्स, जोहान्सबर्ग
डेविड वार्नर – एडिलेड ओवल
बाबर आज़म – नेशनल स्टेडियम, कराची
क्विंटन डी कॉक – सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
शुभमन गिल – मोटेरा, अहमदाबाद
21. 2024 से कोहली बनाम लेग स्पिन (वनडे)
04 पारियां
40 गेंदें
26 रन
04 बार बर्खास्तगी
यह भी पढ़े: रणजी खेलने लायक नहीं ये विकेटकीपर, लेकिन टीम इंडिया के लिए जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी खेलने