वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने जा रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम को कुल 2 मैच खेलने हैं। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है क्योंकि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के चक्र में पहली घरेलू सीरीज है। इस सीरीज के हवाले से यह खबर आई है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा तैयारियां कर ली गई हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में एक ऐसे गेंदबाज को मौका दिया जाएगा जो गेंदबाज 844 दिनों से भारतीय टीम से बाहर है। इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए कई मर्तबा बेहतरीन गेंदबाजी की है। इस खिलाड़ी के बारे में यह कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा जसप्रीत बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा।
West Indies Test Series में मिलेगा इस खिलाड़ी को मौका!
बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) की टीम में चुना जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, उमेश यादव ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के फाइनल के रूप में खेला था। इसके बाद से ये भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी खेल प्रेमी बेहद ही खुश नजर आए हैं।
Jasprit Bumrah को रिप्लेस करेंगे Umesh Yadav!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में पहले मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का चयन नहीं किया जाएगा। बुमराह के बारे में यह कहा जा रहा है कि, इनके वर्क लोड को मैनेज करने के लिए सलेक्शन कमेटी के द्वारा इन्हें पहले मैच में नहीं चुना जाएगा। हालांकि यह कहा जा रहा है कि, 10 से 14 अक्टूबर के बीच खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए इनका चयन किया जाएगा। बुमराह भारतीय टीम का सबसे अहम हिस्सा हैं और मैनेजमेंट इनके वर्कलोड को अच्छे से मैनेज करती है।
इस प्रकार के हैं Umesh Yadav के आकड़े
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक उमेश यादव उमेश यादव (Umesh Yadav) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 57 टेस्ट मैचों की 112 पारियों में 30.95 की औसत से 170 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3 बार एक मैच में 5 या इससे अधिक विकेट लिए हैं और एक बार इन्होंने एक मैच में 10 विकेट लिया है।