Abhimanyu Easwaran

Abhimanyu Easwaran: टीम इंडिया को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम ने इस सीरीज में निराशाजनक बल्लेबाजी की जिस कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत को सीरीज में 3-1 से मुंह की खाना पड़ा।

खराब बल्लेबाजी के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में शामिल 2 विस्फोटक बल्लेबाजों को मौका नहीं दिया। अभिमन्यु ईश्वरन को एक बार फिर से सीरीज में नजरअंदाज किया गया। उन्हें एक भी टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया। उनके ही जैसे एक खिलाड़ी और हैं जिनकी शानदर फॉर्म के बाद भी कप्तान रोहित उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं दे रहे हैं।

Abhimanyu Easwaran को नहीं मिला BGT में मौका

Abhimanyu Easwaran

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। उनकी इस शर्मनाक हार ने सबको निराश किया। टीम की खराब बल्लेबाजी के कारण भारत को यह सीरीज हारना पड़ा, जिस कारण कप्तान रोहित शर्मा और टीम के बल्लेबाजों को खूब ट्रोल किया गया।

बता दें खराब बल्लेबाजी होने के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में मौजूद बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन को खेले का मौका नहीं दिया। अभिमन्यु के साथ यह नाइंसाफी तीसरी बार हो रही है, जब उन्हें टीम में शामिल किया जा रहा है लेकिन प्लेइंग मे मौका नहीं दिया जा रहा। अब अभिमन्यु के जैसा टीम में एक और खिलाड़ी है, जिसे कप्तान रोहित टीम में नहीं दे रहे हैं।

इस खिलाड़ी को भी नहीं मिल रहा टीम में मौका

बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल टीम के स्टार टेस्ट बल्लेबाज सरफराज खान को एक भी मैच की प्लेइंग में खेलने का मौका नहीं दिया गया है। फॉर्म में होने के बाद भी कप्तान ने उन्हें नजरअंदाज किया। बता दें सरफराज खान ने इससे  पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 150  रनों की तूफानी पारी खेली है।

उनके टेस्ट औसत की बात की जाए तो उन्होंने 6 मैचों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 1 शतक और 3 अर्धशतक है। ऐसे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! केएल राहुल कप्तान तो श्रेयस अय्यर उपकप्तान