भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। मगर दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एडिलेड में भारत को रोहित शर्मा की कप्तानी में 10 विकटों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है।
इस हार की वजह से अब अंतिम 3 मैचों के लिए कप्तान को बदलने की बात सामने आ रही है। तो आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के अंतिम 3 मैचों के लिए भारत का अगला कप्तान कौन बन सकता है।
बदल सकता है भारत का कप्तान
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज भारत के लिए काफी अहम है। अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कम से कम 3-1 से जीत दर्ज करनी होगी। लेकिन रोहित की कप्तानी में ऐसा हो पाना काफी मुश्किल लग रहा है। उनकी कप्तानी में भारत लगातार 4 टेस्ट मैच हार चुकी है। इस वजह से रोहित शर्मा से कप्तानी का जिम्मा वापस लिया जा सकता है और उस जिम्मेदारी बुमराह और पंत को मिल सकती है।
जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत बन सकते हैं कप्तान
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को अगर भारत को अपने नाम करना है तो कप्तानी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह को सौंपना होगा। चूंकि उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में एकतरफा हराया था। वहीं अंतिम 3 मैचों में उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंप देनी चाहिए। चूंकि टेस्ट में उनका रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
14 तारीख से होगा तीसरा मैच
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसम्बर से खेला जाएगा। वहीं इसका चौथा मैच 26 और अंतिम मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।