केएल राहुल (KL Rahul): आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का पहला दिन ख़त्म हो चुका है और कई खिलाड़ी करोड़पति बन चुके है. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिनको उनकी प्रतिभा के अनुसार पैसे नहीं मिले है इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल शामिल है.
केएल राहुल (KL Rahul) के साथ ऑक्शन में बेईमानी की गई जिसकी वजह से उनकी कीमत में गिरावट देखने को मिली है. अगर केएल राहुल के खिलाफ साजिश नहीं रची जाती तो वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते थे.
KL Rahul को मिली कम रकम
आपको बता दें कि, केएल राहुल को मार्की खिलाड़ियों के सेट में रखा तो गया था लेकिन उन्हें दूसरे सेट में रखा गया था जिसकी वजह से उनका नाम काफी देर में आया था तब तक बहुत सी टीमें मुख्य खिलाड़ियों के ऊपर पैसा लुटा चुकी थी जिसकी वजह से उन्हें पूरी टीम बनाने के लिए पैसे भी बचाने थे जिसकी वजह से राहुल की कीमत में कमी देखने को मिली है.
कैसा चुना जाता है खिलाड़ी का नाम?
आपको बता दें, कि इस बार के मेगा ऑक्शन में मार्की खिलाड़ियों के दो सेट तैयार किये गए थे जिसमें पहले सेट में कुछ खिलाड़ी थे जबकि दूसरे सेट में भी बराबर खिलाड़ी थे. उन खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन में बीसीसीआई के अधिकारी एक बंद लिफाफे में से निकलते है जिसमें उनको ये पता नहीं होता है कि कब किसका नाम आएगा. इस ऑक्शन में राहुल का नाम सबसे आखिरी में आया था जिसकी वजह से उन्हें कम रकम मिली है.
KL Rahul को दिल्ली ने 14 करोड़ में खरीदा
आपको बता दें, कि केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 14 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. केएल राहुल को पिछले साल तक 17 करोड़ की रकम मिलती थी लेकिन इस बार उनकी कीमत में गिरावट देखने को मिली है. केएल राहुल ने लखनऊ की टीम में रिटेन होने से मना कर दिया था जिसके बाद उन्होंने अपना नाम ऑक्शन में डाला था. राहुल इसके पहले लखनऊ की टीम में शामिल थे.