Team India: टीम इंडिया इस समय टी20 फॉर्मेट की नंबर 1 टीम में से एक है. टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया है.
इसी बीच आज हम आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जिस खिलाड़ी को इंडियन क्रिकेट में मिस्ट्री बॉलर की उपाधि प्राप्त थी लेकिन कड़े कम्पटीशन के कारण इस मिस्ट्री को टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. जिस वजह से उस भारतीय खिलाड़ी ने अमेरिका- कनाडा के बजाए युगांडा से खेलने का फैसला कर लिया है.
यूगांडा से क्रिकेट खेल रहे है अल्पेश रामजानी
यूगांडा के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर अल्पेश रामजानी ने इंटरनेशनल लेवल पर अब तक 43 मुक़ाबले खेल लिए है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अल्पेश रामजानी ने बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन गेंदबाज़ी से अल्पेश रामजानी (Alpesh Ramjani) ने 4 विकेट झटके थे. इसी कारण से अल्पेश रामजानी के यूगांडा से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने को लेकर हालिया दिनों में खूब बातें हो रही है.
सूर्यकुमार यादव के साथ खेल चूके है अल्पेश रामजानी
अल्पेश रामजानी (Alpesh Ramjani) की बात करें तो उन्होंने मुंबई में होने वाले क्लब क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ काफी क्रिकेट खेला है. सूर्यकुमार यादव के साथ क्रिकेट खेलने के चलते जब अल्पेश रामजानी का नाम सोशल मीडिया पर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के दौरान ट्रेंड हुआ था तो उस समय अल्पेश रामजानी को सूर्यकुमार यादव के दोस्त के रूप में ही क्वोट किया जा रहा था.
नौकरी से निकाले जाने के बाद अल्पेश रामजानी ने किया यूगांडा का रुख़
अल्पेश रामजानी (Alpesh Ramjani) मुंबई में फार्च्यून ग्रुप के लिए खेल रहे थे लेकिन कोविड के दौरान अल्पेश रामजानी की नौकरी छूट गई थी. वहीं दूसरी तरफ उनके पिताजी का भी बिज़नेस में काफी लॉस हो गया था. जिस कारण से अल्पेश रामजानी ने इंडियन क्रिकेट का साथ छोड़कर यूगांडा से क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. वहीं यूगांडा में क्रिकेट के डेवलपमेंट की बात करें तो रग्बी और फुटबॉल के बाद यूगांडा (Uganda) का तीसरा प्रमुख खेल अब क्रिकेट ही बन गया है.