Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अमेरिका के बाद, आयरलैंड-ओमान और युगांडा ने भी चुराए टीम इंडिया के 5 स्टार खिलाड़ी, अब इन्ही देशों के लिए खेलेंगे इंटरनेशल क्रिकेट

अमेरिका के बाद, आयरलैंड-ओमान और युगांडा ने भी चुराए टीम इंडिया के 5 स्टार खिलाड़ी, अब इन्ही देशों के लिए खेलेंगे इंटरनेशल क्रिकेट 1

भारत में क्रिकेट में टीम में अपनी जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है. भारत में इतनी प्रतिभा है कि तमाम प्लेयर्स टीम में अपनी जगह भी नहीं बना पाते हैं और ऐसे में वे दूसरे दशों से क्रिकेट खेलने का फैसला कर लेते हैं.

इसी कड़ी में अब हमें कई उदाहरण देखने को मिलते हैं, जब भारतीय खिलाड़ी दूसरे देशों से क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसे में आयरलैंड, ओमान और युगांडा की तरफ से अब 5 भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे और वे सभी इन्हीं देशों से इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल रहे हैं.

आयरलैंड की तरफ से खेलते हैं सिमी सिंह

अमेरिका के बाद, आयरलैंड-ओमान और युगांडा ने भी चुराए टीम इंडिया के 5 स्टार खिलाड़ी, अब इन्ही देशों के लिए खेलेंगे इंटरनेशल क्रिकेट 2

सिमी सिंह एक आलराउंडर हैं और वे आयरलैंड के अनुभवी खिलाड़ियों में आते हैं. वे इस समय 37 वर्ष के हैं और आयरिश टीम की तरफ से खेलते हैं. सिमी ने आयरलैंड के लिए कुल 35 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 39 विकेट हासिल किये और एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 593 रन बनाये हैं.

सिमी एक भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं और उनका जन्म 4 फ़रवरी 1987 में पंजाब में हुआ था. उन्होंने अपना करियर आयरलैंड के लिए खेला है और अब भी वहीं से ही खेलते हुए दिखाई देते हैं.

ओमान के लिए खेलते हैं ये दो भारतीय खिलाड़ी

अगर ओमान की बात करें तो इस देश के लिए भी दो भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं. ये दोनों ओमान की राष्ट्रीय टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. इसमें पहला नाम कश्यप प्रजापति का नाम शामिल है.

प्रजापति का जन्म भारत के गुजरात में साल 1995 में हुआ था और वे ओमान के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेलते हुए दिखाई दिए थे. उनके अलावा जतिंदर सिंह भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म भारत के ही लुधियाना, पंजाब में हुआ था और वे ओमान के लिए क्रिकेट खेलते हैं.

युगांडा की टीम में भी हैं दो भारतीय खिलाड़ी

युगांडा की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार हिस्सा लिया था और इस टीम में भी दो भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देते हैं. इसमें अल्पेश रामजानी का नाम शामिल है और वे भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं.

राजमणि के अलावा दिनेश नाकरणी भी युगांडा की टीम में खेलते हुए दिखाई देते हैं, जिनका जन्म भारत के गुजरात के कच्छ में हुआ था और वे युगांडा की टीम से क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं. ये दोनों ही प्लेयर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम का हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन को इस देश ने दिया कप्तानी का खुला ऑफर, भारत के होनहार विकेटकीपर को अपना बनाना चाहता ये मुल्क

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!