Australian Cricket Team: कई सारे भारतीय होनहार क्रिकेटरों को टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने बाद वें अमेरिका की क्रिकेट (America Cricket Team) टीम में शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में टीम इंडिया अंडर-19 के विश्व कप (U-19 World Cup) विनर उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) और सौरभ नेत्रवलकर शामिल हैं। अब एक और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) में खेलने का मौका मिला है।
Australian Cricket Team की ओर से खेलते हुए दिखाई
देगा यह भारतीय
Australian Cricket Team
आमतौर पर भारतीय हर जगह दुनियाभर में फैले हुए हैं और हर जगह भारत का झंडा गाड़ रहे हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में भारतीय मूल के लेग स्पिनर को टीम में जगह मिली है। पूरी कहानी यह है कि भारतीय मूल के विश्व रामकुमार एक लेग स्पिनर हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम में जगह मिली है और रामुकमार भारत के खिलाफ ही खेलते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर आने वाली है और विश्व रामकुमार को भारतीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है।
INDIAN HERITAGE BOY SELECTED FOR AUSTRALIA U19…!!! 😳
– Vishwa Ramkumar, a leg-spinner has been selected in the Australian squad for the upcoming U19 tour of India. pic.twitter.com/aAVlug9Z3Z
इन देशों के लिए खेल चुके हैं भारतीय मूल के क्रिकेटर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर नासिर हुसैन का जन्म भारत में हुआ था। नासिर हुसैन इस समय कमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए दिखते हैं। उनका जन्म भारत के चेन्नई शहर में हुआ था। इसके अलावा इंग्लैंड के लेग स्पिनर मोंटी पनेसर भी भारतीय मूल के हैं। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर बल्लेबाज रचिन रवींद्र का भी जन्म भारत में हुआ था। हालांकि, बाद में वें अपने माता-पिता के साथ न्यूजीलैंड चले गए थे और न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं।
जब भारतीय टीम में खेले विदेशी मूल के खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम में भी कई विदेशी मूल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इससे पहले टीम इंडिया के लिए अफगानिस्तान के सलीम दुर्रानी ऑलराउंडर के लिए खेलते हुए दिखाई देते थे। इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए त्रिनदाद और टोबैगो के रॉबिन सिंह टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा इस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी स्कॉटलैंड मूल के हैं।