अमेरिका के बाद अब ओमान देश ने चुराया भारत का होनहार बल्लेबाज, अब हमेशा वहीं से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट 1

ओमान: भारत के घरेलू क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम इंडिया से अपने करियर के दौरान खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में कुछ प्लेयर्स को जब भारत में अपना भविष्य नहीं दिखा तो उन्होंने किसी अन्य देश का रुख कर लिया.

इसी कड़ी में अब हमें क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारतीय होने के बाद भी दूसरे देश से क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं. जब किसी खिलाड़ी को मौका नहीं मिलता है, तो वो दूसरे देश का रुख करता है और इसमें अमेरिका, ओमान, यूएई और युगांडा जैसे देशों की तरफ से खेलते हुए भी दिखाई देते हैं.

Advertisment
Advertisment

ओमान की तरफ से खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी

भारत के खिलाड़ी अब दूसरे देशों की क्रिकेट टीम में बहुत अधिक नजर आने लगे हैं. इसी कड़ी में अब एक भारतीय मूल का खिलाड़ी ओमान की तरफ से खेलता हुआ दिखाई देगा. हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कश्यप प्रजापति हैं.

कश्यप का जन्म भारत में ही हुआ था लेकिन जब उन्हें टीम इंडिया में अपना भविष्य नहीं दिखा तो उन्होंने ओमान का रुख कर लिया. अब प्रजापति ने ओमान की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है और वहीं से क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं.

भारत ने हुआ था कश्यप का जन्म

अमेरिका के बाद अब ओमान देश ने चुराया भारत का होनहार बल्लेबाज, अब हमेशा वहीं से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट 2

अगर कश्यप प्रजापति की बात करें तो वे भारतीय मूल के हैं और उनका जन्म 11 अक्टूबर 1995 को भारत में गुजरात राज्य के खेड़ा में हुआ था. उन्हें जब भारत में खेलने का मौका नहीं मिला तो ओमान का रुख किया और वहां की राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई.

Advertisment
Advertisment

प्रजापति एक दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जो अपनी टीम के लिए ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. इसके अलावा वे राइट आर्म लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं लेकिन बॉलिंग वे कभी-कभी करते हुए नजर आते हैं.

ओमान के लिए कश्यप का प्रदर्शन

अगर ओमान के लिए प्रजापति के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने वनडे और टी-20 दोनों ही फॉर्मेट में अच्छा खेल दिखाया है और इसी वजह से टीम में भी जगह मिली.

उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल ओमान के लिए 34 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 960 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा 44 टी-20 मैचों में इस खिलाड़ी ने 828 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान उन्होंने 6 हॉफ सेंचुरी ठोकी है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! गिल-सिराज समेत 6 खिलाड़ियों को गंभीर ने निकाला