Angelo Matthews
Angelo Matthews

क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज (Angelo Matthews) ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था और इस दौरान इन्होंने कई यादगार पारियाँ भी खेली थी। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए ये टाइम आउट हो गए थे और इसी वजह से इनका नाम चर्चा में आया था।

दरअसल बात यह है कि, एंजलो मैथ्यूज (Angelo Matthews) तय समय के अंदर क्रीज में मौजूद नहीं हो पाए थे और इसी वजह से मौजूद अम्पायर्स ने आईसीसी के नियमों का हवाला देते हुए इन्हें आउट कर दिया था। अब एक पाकिस्तानी खिलाड़ी भी टाइम आउट का शिकार हो गया है और सभी समर्थक इस खिलाड़ी को ट्रोल कर रहे हैं।

Angelo Matthews के बाद ये पाकिस्तानी खिलाड़ी हुआ टाइम आउट

Saud Shakeel

ओडीआई वर्ल्डकप 2023 में बांग्लादेश और श्रीलंका के दरमियान खेले गए मुकाबले में एंजलो मैथ्यूज (Angelo Matthews) टाइम आउट हो गए थे और इसके बाद इन्हें ट्रोल किया गया था। इसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी को डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में टाइम आउट का शिकार होना पड़ा है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सऊद शकील हैं। सऊद शकील के साथ ये घटनाक्रम डोमेस्टिक टूर्नामेंट के दौरान हुआ है।

सोते रह गए सऊद शकील

सऊद शकील चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक बाद पाकिस्तान में खेले जा रहे प्रेसीडेंट कप ग्रेड 1 में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान टेलीविजन के मुकाबले में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की टीम के लिए खेल रहे थे। रमजान की वजह से इस मुकाबले को रात में आयोजित किया गया था और इस मुकाबले में जब सऊद शकील की बल्लेबाजी आई तो उस समय ये सो रहे थे और निर्धारित समय पर क्रीज में नहीं पहुँच पाए थे और इसी वजह से इन्हें टाइम आउट का शिकार बनाया गया था।

चैंपियंस ट्रॉफी में भी हुए फेल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सऊद शकील चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा थे और इस दौरान इन्होंने टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इस टूर्नामेंट में इन्होंने कुल 2 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 2 मैचों की 2 परियों में 34.00 की औसत और 71.57 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में इन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए 62 रनों की पारी खेली थी।

इसे भी पढ़ें – आगामी वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के हेड कोच का ऐलान, कोहली का आईडल बना HEAD COACH

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...